Home >>Himachal Pradesh

HP Scholarship Scam: चंडीगढ़ की CBI टीम ने शिमला के ED कार्यालय पर मारी रेड

Himachal Pradesh Scholarship Scam: हिमाचल प्रदेश के 29 कॉलेज में स्कॉलरशिप को लेकर घोटाला किया गया, जिसकी जांच चल रही है. वहीं, इस मामले की जांच कर रहे ED के अधिकारियों पर भी अब रिश्वत मांगने की शिकायत मिली है.   

Advertisement
HP Scholarship Scam: चंडीगढ़ की CBI टीम ने शिमला के ED कार्यालय पर मारी रेड
Poonam |Updated: Dec 26, 2024, 02:06 PM IST
Share

समीक्षा कुमारी/शिमला: राजधानी शिमला में बुधवार को सीबीआई चंडीगढ़ की एक टीम ने ईडी कार्यालय में दबिश दी. हालांकि यह रेड कामयाब नहीं हो सकी, क्योंकि उस समय वहां वो अधिकारी मौजूद नहीं थे जिन्हें लेकर जांच की जा रही है. हालांकि सीबीआई की टीम ने इस कार्यालय से कुछ रिकॉर्ड और कुछ नकदी बरामद की है.

ईडी कार्यालय में ऊंचे औहदे पर तैनात अधिकारी पर लगा गंभीर आरोप
सीबीआई की इस रेड से शिमला में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि ईडी कार्यालय के ऊंचे औहदे पर तैनात एक अधिकारी पर रिश्वत लेने की शिकायत किसी अज्ञात व्यक्ति ने सीबीआई से की थी. सीबीआई की टीम ने सुनियोजित ढंग से राजधानी शिमला के छोटा शिमला स्थित कार्यालय में दबिश दी थी.

Himachal Pradesh के 250 करोड़ रुपये के स्कॉलरशिप घोटाले में जांच के घेरे में ED के अधिकारी

पुराने मामले को लेकर की गई छापेमारी

जानकारी के अनुसार, यह छापेमारी बड़े औहदे पर तैनात ईडी के एक अधिकारी से जुड़े पुराने मामले को लेकर की गई है. इसके तहत सीबीआई की चंडीगढ़ टीम ने ईडी दफ्तर में दबिश दी. इस रेड के दौरान सीबीआई की टीम ने दफ्तर के अंदर प्रवेश किया और यहां के रिकॉर्ड की छानबीन करना शुरू कर दिया.

सीबीआई की टीम ने दफ्तर के विभिन्न हिस्सों में जाकर दस्तावेजों की जांच की और अधिकारियों से पूछताछ की. बताया गया है कि सीबीआई की टीम ने इस रेड के दौरान कुछ अहम दस्तावेज और रिकॉर्ड खंगाला और उसे अपने कब्जे में लिया. यही नहीं यहां टीम को नकदी भी मिली है, जिसकी जानकारी गोपनीय रखी गई है. हालांकि इस रेड में सीबीआई की टीम अधिकारी को नहीं पकड़ पाई है, लेकिन सीबीआई इस मामले पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}