Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh News: सीएम सुक्खू की हिलती नजर आ रही कुर्सी, जानें क्या है कारण

Jai Ram Thakur News: हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता के दौरान सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम सुक्खू ने झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार का दो साल का कार्यकाल हास्यपद रहा है. 

Advertisement
Himachal Pradesh News: सीएम सुक्खू की हिलती नजर आ रही कुर्सी, जानें क्या है कारण
Poonam |Updated: Nov 05, 2024, 05:26 PM IST
Share

नितेश सैनी/मंडी: हिमाचल प्रदेश के पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने मंगलवार को आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. 

इसके साथ ही कहा मुख्यमंत्री बार-बार कहते हैं कि गारंटियां पूरी हो गई हैं, लेकिन गोबर की गारंटी का क्या हुआ, दूध की गारंटी का क्या हुआ, 5 लाख बेरोजगारों को नौकरी देने की बात कही, लेकिन 2 साल होने के बाद भी स्टाफ सिलेक्शन कमीशन हमीरपुर शुरू नहीं हो पाया और हिमाचल प्रदेश में सारे विकास के कार्य ठप हो गए हैं. 

Online Marriage: दूल्हे को छुट्टी ना मिलने पर रीति-रिवाजों से करवाई गई ऑनलाइन शादी

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बार-बार बोलते हैं कि बीजेपी झूठ बोलती है, लेकिन हम विनम्र आग्रह करते हैं कि आप के एक दायित्व पर हैं, लेकिन आपने तो झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं. इसके साथ ही कहा कि सीएम विधानसभा में झूठ बोलते हैं, विधानसभा के बाहर भी झूठ बोलते हैं और कहते हैं कि हमने आपको दो महीने का वेतन एक बार में दे दिया.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू से सवाल करते हुए कहा कि क्या आप नवंबर के महीने में भी इसी प्रकार वेतन देंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का दो वर्ष का कार्यकाल हास्यास्पद परिस्थितियों में पूरा होने जा रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में आज हालात ऐसे बन गए हैं कि मुख्यमंत्री को प्रदेश के कर्मचारियों की सैलरी देने की तारीख हर महीने अनाउंस करनी पड़ रही है. आज कांग्रेस सरकार के मंत्री ही यह कहते फिरते हैं कि वह बोलें तो क्या बोलें, उल्टे सीधे फैसले लिए जा रहे हैं. उन्हें बोला जा रहा है कि आप इनके पक्ष में बोलिए तो वह क्या बोलें.

Khalistani Attack: कनाडाई हिंदुओं ने हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमलों का किया विरोध

जयराम ठाकुर ने मौजूदा सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार में आज मंत्रियों की स्थिति ऐसी हो गई है कि मंत्रियों को फैसलों की जानकारी ही नहीं होती और ना ही उनकी सहभागिता होती है. उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में सबसे ज्यादा फर्क मंत्रियों पर पड़ता है. आने वाले चुनावों में एक मंत्री जीत गया नहीं तो स्थिति बहुत गंभीर बनती जा रही है.

उन्होंने कहा कि हम झूठ बोल रहे हैं, लेकिन कांग्रेस अपना इतिहास देखे. हम जो भी बोल रहे हैं वह कागजों और दस्तावेजों के हिसाब से बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने एक बार नहीं, बल्कि कई बार झूठ बोलकर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का प्रयास किया है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने तंज कसते हुए कहा कि हमें तो कुर्सी का लोभ नहीं है, लेकिन जिस प्रकार मंत्री अलग-अलग जगह बैठकें कर रहे हैं कुर्सी तो मुख्यमंत्री की हिलती नजर आ रही है. 

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}