Home >>Himachal Pradesh

IPS अधिकारी इल्मा अफरोज की बढ़ीं छुट्टियां, इस दिन से ड्यूटी पर लौटेंगी

हिमाचल प्रदेश की आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले एसपी इल्मा अफरोज की स्थानीय विधायक राम कुमार चौधरी से नोकझोक हो गई थी, जिसके बाद वह छुट्टियों पर चली गईं थीं. धीरे-धीरे इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई थी.

Advertisement
IPS अधिकारी इल्मा अफरोज की बढ़ीं छुट्टियां, इस दिन से ड्यूटी पर लौटेंगी
Zee News Desk|Updated: Nov 28, 2024, 07:08 PM IST
Share

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज बीते काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. कुछ समय पहले एसपी इल्मा अफरोज की स्थानीय विधायक राम कुमार चौधरी से नोकझोक हो गई थी, जिसके बाद वह छुट्टियों पर चली गईं थीं. धीरे-धीरे इस मामले पर राजनीति शुरू हो गई थी. विपक्ष ने आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज के छुट्टी पर जाने को लेकर प्रदेश की कांग्रेस पार्टी पर सीधा सवाल उठाया था. बता दें, इल्मा अफरोज की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं. वह 5 दिसंबर से ड्यूटी पर वापस आएंगी. 

वहीं, दून विधायक राम कुमार चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी बद्दी के छुट्टी पर जाने को लेकर उठे विवाद पर खुलकर बात करते हुए कहा था कि एसपी बद्दी का छुट्टी पर जाना उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है और ना ही वह किसी अफसर को छुट्टी पर भेज सकते हैं. यह मामला गृह विभाग और मुख्यमंत्री के अधीन आता है. 

इसके साथ ही कहा था कि एक अफसर के निजी कारणों से छुट्टी पर जाने के मामले को उछालना ओच्छी हरकत है. इसके अलावा मीडिया पर सवाल खड़े करते हुए राम कुमार चौधरी ने कहा था कि कुछ न्यूज चैनल्स और अखबारों में यह छापा गया कि एसपी ने मेरे परिवार के टिप्परों के चालान किए थे. इस वजह से उन्हें छुट्टी पर भेजा गया. सीपीएस राम कुमार चौधरी ने कहा न तो उनका ना उनके परिवार का क्रेशर है और ना ही उनके पास कोई टिप्पर है. 

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}