नितेश सैनी/मंडी: हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी के बल्ह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाला जल शक्ति विभाग का बग्गी डिविजन एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है. साल 2022 की लंबित देनदारियां का भुगतान न होने के कारण ठेकेदारों को मानसिक और आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, दूसरी ओर जल शक्ति विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न परियोजनाओं का लाभ भी जनता को नहीं मिल पा रहा है, जिस कारण जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों के सामने आई पेयजल की समस्या
ऐसे में लोगों के सामने पेयजल की समस्या भी पैदा हो गई है. इसी को लेकर बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी की अगुवाई में ठेकेदारों ने अधिक्षण अभियंता जल शक्ति विभाग वृत्त सुंदरनगर रोहित दुबे से मुलाकात की और बिलों के भुगतान न होने के कारण ठेकेदारों को हो रही आर्थिक परेशानियों से अवगत करवाया. इसके साथ ही जल्द भुगतान करने की मांग उठाई.
2032 में आत्मनिर्भर राज्य बनेगा हिमाचल प्रदेश, CM ने नेचर पार्क का किया शिलान्यास
ठेकेदारों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का करना पड़ रहा सामना
इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए विधायक इंद्र सिंह गांधी ने कहा कि जल शक्ति विभाग मंडल बग्गी द्वारा ठेकेदारों के साथ भेदभाव किया जा रहा है. पिछले दो वर्षों से बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा हैं, जिस कारण ठेकेदारों को आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नाबार्ड के तहत मंजूर हुईं योजनाएं भी पूरी नहीं हुई हैं. उन्होंने जल शक्ति विभाग और प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर समय रहते बिलों का भुगतान नहीं किया तो ठेकेदारों के साथ मिलकर सड़कों उतरकर प्रदर्शन किया जाएगा.
WATCH LIVE TV