Home >>Himachal Pradesh

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर सदन में हंगामा, प्रस्ताव स्वीकार न होने पर विपक्ष ने किया वॉकआउट

HP Monsoon Session: हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर मॉनसून सत्र के पांचवे दिन हंगामा हुआ. प्रस्ताव स्वीकार न होने पर विपक्ष ने वॉकआउट किया. 

Advertisement
Himachal News: हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर सदन में हंगामा, प्रस्ताव स्वीकार न होने पर विपक्ष ने किया वॉकआउट
Muskan Chaurasia|Updated: Sep 02, 2024, 03:57 PM IST
Share

Shimla News: हिमाचल प्रदेश विधानसभा मॉनसून सत्र के पांचवे दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन में हंगामा देखने को मिला. विपक्ष ने हिमाचल प्रदेश में वित्तीय हालातों को लेकर नियम 67 के तहत चर्चा मांगी, लेकिन स्पीकर ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया. जिस पर सदन में विपक्ष ने सदन में काफी देर तक नारेबाजी की और सदन से वॉकआउट कर दिया. 

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा है कि दो तारीख होने के बावजूद कर्मचारियों के खाते में सैलरी और पेंशनरों को पेंशन नहीं आई है. मुख्यमंत्री कभी कह रहे हैं कि आर्थिक संकट है और कभी कह रहे हैं कि आर्थिक संकट नहीं है. अगर आर्थिक संकट नहीं है तो कर्मचारियों को सैलरी क्यों नहीं आई. 

विपक्ष ने इसी को लेकर सदन में चर्चा मांगी थी, लेकिन सरकार गंभीर नहीं है और विधानसभा अध्यक्ष ने प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया. हिमाचल प्रदेश में आर्थिक संकट पैदा हो गया है और विपक्ष इसको लेकर गंभीर है. विपक्ष विधायक दल की बैठक कर आगामी रणनीति तैयार करेगा.

Nariyal ki Barfi: गणेश चतुर्थी पर बप्पा को चढ़ाएं नारियल की बर्फी का प्रसाद, जानें Coconut barfi बनाने की रेसिपी

वहीं विपक्ष ने स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव भी दिया है, जिसको लेकर नेता विपक्ष ने कहा कि जब स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया जाता है, तो स्पीकर आसान पर नहीं बैठता है लेकिन स्पीकर कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं है. स्पीकर खुद को बहुत ज्ञानी बता रहे हैं और घमडी हो गए हैं. विपक्ष इसे बर्दाश्त नहीं करेगा.

रिपोर्ट- समीक्षा कुमारी, शिमला

Read More
{}{}