Home >>Himachal Pradesh

CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायकों के साथ की बैठक, भीड़ जुटाने का दिया गया टारगेट

Shimla News: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार के कार्यकाल को दो साल पूरे हो जा रहे हैं. इसके लिए प्रदेश सरकार एक खास कार्यक्रम करने जा रही है. कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक बैठक बुलाई. 

Advertisement
CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने विधायकों के साथ की बैठक, भीड़ जुटाने का दिया गया टारगेट
Poonam |Updated: Dec 03, 2024, 03:33 PM IST
Share

समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस के दो साल के कार्यकाल पूरे होने के लिए किए जा रहे समारोह को लेकर शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई, जिसमें सभी विधायकों को समारोह के लिए भीड़ जुटाने के निर्देश दिए गए. खासकर उन विधायकों को ज्यादा भीड़ लाने को कहा गया जो बिलासपुर के नजदीक विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले हैं. समारोह में 30 हजार तक भीड़ एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है.

बैठक के बाद मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि 2 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बिलासपुर में समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर आज बैठक बुलाई गई थी. विधायकों को जरूरी दिशा निर्देश देने के साथ ही इस समारोह में 25 से 30 हजार तक की भीड़ एकत्रित करने का लक्ष्य रखा गया है. बिलासपुर के नजदीकी विधायकों को ज्यादा लोगों को एकत्रित करने का जिम्मा दिया गया है. 

Paonta Sahib में बेकाबू ट्रकों के चलते युवक की दर्दनाक मौत, लोगों ने रोड किया जाम

उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने 2 साल में काफी बड़ी उपलब्धियां हासिल की, लेकिन भाजपा की बात करें तो भाजपा ने प्रदेश को 5 साल में भ्रष्टाचार पेपर ऑन सेल दहेज में दिया. भाजपा के समय पेपर लीक हुए और युवा रोजगार से मेहरून हुए. इसके अलावा भ्रष्टाचार वर्तमान सरकार को दहेज में मिला है. भाजपा ने जो 5 साल में कार्य किए हैं उन्हें जनता के बीच अदालत में ले जाया जाएगा.

कांग्रेस सरकार ने एक लाख 36 हजार सरकारी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम दी है. उन्होंने कहा कि क्या भाजपा सरकारी कर्मचारियों को बोलेंगे कि वे पेंशन स्कीम देने की हिम्मत रखते हैं, नहीं बोल सकते, क्योंकि वह पेंशन देने की हिम्मत ही नहीं रखते हैं. इसके अलावा महिलाओं को 1500 रुपये सुख सम्मान निधि दी है. 

HP विधानसभा के शीतकाली सत्र के दौरान सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से रखी जाएगी निगरानी

उन्होंने कहा कि युवाओं के लिए 600 आंशिक रोड के फंड की शुरुआत इंदिरा गांधी सुख शिक्षा योजना के तहत 23,000 बच्चों के लिए योजना शुरू करने, विधवा और अनाथ बच्चों के लिए योजना चलाई गई. गाय और भैंस के दूध के दाम बढ़ाए गए हैं. इसके अलावा बिलासपुर में गोबर खरीद जो गारंटी कांग्रेस सरकार ने गारंटी दी थी इसकी शुरुआत करने जा रही है.

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}