Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा व्यवस्था और सख्त

शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश सचिवालय में बम की धमकी वाला ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया. रविवार को सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी ली. हालांकि, कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। अधिकारी ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटे हैं. 

Advertisement
हिमाचल प्रदेश सचिवालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, सुरक्षा व्यवस्था और सख्त
Raj Rani|Updated: May 26, 2025, 11:53 AM IST
Share

Himachal Bomb Threat: शिमला स्थित हिमाचल प्रदेश सचिवालय को रविवार को एक ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे और पूरे सचिवालय परिसर की गहन तलाशी ली गई.

हालांकि, तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, लेकिन प्रशासन ने सावधानी के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया है. सचिवालय परिसर में आने-जाने वालों की निगरानी बढ़ा दी गई है और सभी एंट्री पॉइंट्स पर सतर्कता बरती जा रही है.

दो महीने में दूसरी धमकी
अधिकारियों के मुताबिक, यह इस साल सचिवालय को मिली दूसरी बम धमकी है. इससे पहले अप्रैल महीने में भी ऐसी ही एक झूठी धमकी दी गई थी। बार-बार मिल रही ऐसी धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है.

ईमेल के स्रोत की तलाश जारी
प्रशासन ने धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने के लिए साइबर सेल और संबंधित जांच एजेंसियों को सक्रिय कर दिया है. अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सतर्कता और एहतियात बढ़ी
हालांकि धमकी झूठी साबित हुई, लेकिन सुरक्षा एजेंसियां किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतना चाहतीं. सचिवालय में सुरक्षा कर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है और रोजमर्रा की गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है.

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों से बचें, लेकिन सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना दें.

Read More
{}{}