Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh के नदी, नालो और झरनों में जमने लगी बर्फ, माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान किया गया दर्ज

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बीते काफी समय से बारिश नहीं हुई है. वहीं, प्रदेश के कई इलाकों में शीतलहर चलना शुरू हो गई है. कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज  किया गया है.  

Advertisement
Himachal Pradesh के नदी, नालो और झरनों में जमने लगी बर्फ, माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान किया गया दर्ज
Poonam |Updated: Nov 18, 2024, 02:08 PM IST
Share

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में बीते 40 दिनों से ज्यादा का समय हो गया है यहां ना तो बारिश हुई है और ना ही बर्फबारी हुई है. इन दिनों प्रदेश के कई इलाकों में शीत लहर भी तेज होने लगी है. जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में शुष्क ठंड के चलते तापमान भी लुढ़क गया है. नदी, नाले और झरने भी जमने लगे हैं. 

'0' डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा पारा
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में इन दिनों पारा '0' डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया जा रहा है, जिसकी वजह से यहां जल स्रोत भी जमना शुरू हो चुके हैं. सड़क पर ब्लैक आइस और कोल्ड वेव के चल रही है. पुलिस प्रशासन द्वारा सैलानियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी की जा रही है. वहीं, मौसम विज्ञान शिमला केंद्र की फोरकास्ट के मुताबिक, आगामी चार दिनों तक प्रदेश में और ठंड बढ़ेगी. इसके साथ ही कई इलाकों में कोहरा छाए रहने की भी एडवाइजरी जारी की गई है.

Himachal Pradesh के नदी, नालो और झरनों में जमने लगा पानी, '0' डिग्री से नीचे रिकॉर्ड किया गया पारा

लाहौल स्पीति के ताबो में -5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तापमान 
बता दें, 22 नवंबर से प्रदेश के मध्यवर्ती और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान भी जारी किया गया है. शीत लहर के चलते अगले चार दिनों में हिमाचल प्रदेश में पारा 2 से 3 डिग्री सेल्सियस गिर सकता है, यानी अब ठंड यहां के लोगों को परेशान करने वाली है. प्रदेश के जिला ऊना में 27.8 डिग्री और लाहौल स्पीति के ताबो में -5.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.

बता दें, दिल्ली एनसीआर में भी रविवार से ठंड़ का अहसास होना शुरू हो गया है. रविवार सुबह से ही यहां आसमान में धुंध छाई हुई थी. ऐसा ही नजारा सोमवार सुबह भी देखने को मिला. दिल्ली एनसीआर और आसपास के इलाकों में सोमवार सुबह हल्की ठिठुरन महसूस की गई.  

(संदीप सिंह/मनाली)

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}