Home >>Himachal Pradesh

Cloudburst: लगातार हो रही बारिश के बाद कहीं हो रहा लैंडस्लाइड तो कहीं फट रहे बादल

Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों से बाढ़ और लैंडस्लाइड की तस्वीरें सामने आ रही हैं.     

Advertisement
Cloudburst: लगातार हो रही बारिश के बाद कहीं हो रहा लैंडस्लाइड तो कहीं फट रहे बादल
Poonam |Updated: Aug 14, 2023, 11:15 AM IST
Share

Himachal Pradesh Weather News: हिमाचल प्रदेश में हो रही बारिश के कारण यहां भागड़ा बांध का जलस्तर बढ़ रहा है. वहीं, आज पोंग बांध की महाराणा प्रताप झील का जलस्तर बढ़कर 1387.70 फीट पहुंच गया जो खतरे के निशान से 28 फीट नीचे है. महाराणा प्रताप झील में 2 लाख क्यूसेक पानी की आमद है. पोंग बांध से बीबीएमबी द्वारा ब्यास नदी के 18,500 कियूसिक पानी छोड़ा जा रहा है जो पावर हाउस की टरबाइन से होते हुए नदी में छोड़ा जा रहा था. 

ये भी पढ़ें- Himachal Pradesh Solan Cloudburst: बादल फटने से मची तबाही, 7 लोगों की मौत

हिमाचल में आई आपदा पर सीएम सुक्खू ने किया ट्वीट
हिमाचल प्रदेश में आई आपदा पर प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट करते हुए लिखा है 'हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर त्रासदी हुई है. पिछले 48 घंटों से लगातार बारिश हो रही है. राज्य के अलग-अलग कई हिस्सों से बादल फटने और भूस्खलन की खबरें सामने आई हैं, जिससे बहुमूल्य जान-माल का नुकसान हुआ है. मैं लोगों से आग्रह करता हूं कि वे फिसलन वाले क्षेत्रों से बचें और जल निकायों से दूर रहें'. 

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}