Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें क्या हैं मौसम के हाल

Himachal Pradesh Weather: मौसम विभाग ने गुरुवार 1 अगस्त को हिमाचल में भारी बारिश की चेतावनी दी है. इस दौरान बारिश के कारण नदी-नालों में जलस्तर और भूस्खलन का खतरा बढ़ सकता है. प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.  

Advertisement
Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी, जानें क्या हैं मौसम के हाल
Raj Rani|Updated: Aug 01, 2024, 12:49 PM IST
Share

Himachal Pradesh Weather Update: IMD ने गुरुवार, 1 अगस्त को किन्नौर और लाहौल और स्पीति को छोड़कर हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के अलग-अलग स्थानों पर गरज और बिजली के साथ भारी से बहुत भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग द्वारा शुक्रवार से अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश के लिए बुधवार 31 जुलाई को भी येलो अलर्ट जारी किया गया था. 

जानकारी के मुताबिक राज्य में बारिश का दौर 6 अगस्त तक रहने का अनुमान है. मौसम कार्यालय ने चार रंग-कोडित चेतावनियां जारी की हैं- हरा (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (देखें और अपडेट रहें), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें).

मौसम विभाग ने कुल्लू, सोलन, सिरमौर, शिमला और किन्नौर जिलों के संवेदनशील क्षेत्रों में भूस्खलन और अचानक बाढ़ की संभावना तथा निचले इलाकों में तेज हवाओं और जलभराव के कारण बागानों और खड़ी फसलों, कमजोर संरचनाओं और कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचने की भी चेतावनी दी है.

इस बीच, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में दिन में रुक-रुक कर बारिश जारी रह सकती है.

बीते 24 घंटे के हाल
हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटे से भारी बारिश हो रही है जिसके कारण कई जिलों में बदल फटने से काफी तबाही हुई है. कुल्लू-मनाली और रामपुर में फ़टे बदल की वजह से 50 लोग लापता हुए हैं, तीन लोगों के शव बरामद किए गए और तीन लोगों को सुरक्षित निकाले गया है. राहत बचाव कार्य के लिए NDRF, SDRF, ITBP सहित स्थानीय प्रशासन जुटा हुआ है और रेसकर ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Read More
{}{}