Himachal News Update: हिमाचल प्रदेश में आज रात से मौसम बदल जाएगा. पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से कल और परसों दो दिन तक पहाड़ों पर अच्छी बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
खासकर 20 फरवरी को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में लंबे समय से चल रहा सूखा दौर टूट सकता है. इस दिन किन्नौर और लाहौल स्पीति को छोड़कर अन्य सभी जिलों में अंधड़ और तूफान का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
कल भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 21 से 23 फरवरी तक सिर्फ ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम खराब रहेगा. इसके चलते लाहौल स्पीति, किन्नौर, कुल्लू और चंबा जिलों की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हो सकती है. बाकी इलाकों में मौसम साफ हो जाएगा.
बारिश और बर्फबारी से पहले तापमान में उछाल
बारिश और बर्फबारी से पहले तापमान में उछाल. राज्य के औसत अधिकतम तापमान में सामान्य से 4.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है. कांगड़ा का तापमान सामान्य से अधिकतम 7.9 डिग्री बढ़कर 26.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
भुंतर का तापमान 6.8 डिग्री बढ़कर 24.8 डिग्री, सुंदरनगर का 6.1 डिग्री बढ़कर 26.6 डिग्री, बिलासपुर का 5.0 डिग्री बढ़कर 26.7 डिग्री, कल्पा का 5.4 डिग्री बढ़कर 12.0 डिग्री और शिमला का अधिकतम तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री बढ़कर 17.4 डिग्री दर्ज किया गया.
सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, चालू सर्दी के मौसम यानी 1 जनवरी से 17 फरवरी के बीच सामान्य से 79 फीसदी कम बारिश हुई है. इस दौरान सामान्य बारिश 142.1 मिमी होती है, लेकिन इस बार सिर्फ 29.6 मिमी बारिश हुई है.
पोस्ट मानसून सीजन में 90% कम बारिश
इससे पहले पोस्ट मानसून सीजन में भी राज्य में औसत से 90% कम बारिश हुई है और मानसून में 19% कम बारिश हुई है. गेहूं की फसल के अलावा सेब के बाग भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. बर्फबारी न होने से हिमाचल के पर्यटन व्यवसायी भी निराश हैं.