Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल में बारिश से अब तक 129 करोड़ रुपये का नुकसान, बीते 15 घंटों भारी तबाही

हिमाचल प्रदेश में पिछले 15 घंटों से हो रही भारी बारिश ने व्यापक तबाही मचाई है. इस दौरान प्रदेश में बादल फटने की 8 घटनाएं और 4 फ्लैश फ्लड दर्ज की गई हैं.

Advertisement
हिमाचल में बारिश से अब तक 129 करोड़ रुपये का नुकसान, बीते 15 घंटों भारी तबाही
Raj Rani|Updated: Jul 01, 2025, 05:59 PM IST
Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ घंटों में हुई बारिश ने तबाही मचा दी है. बीते 15 घंटों में बादल फटने की 8 और चार फ़्लैश फ्लड की घटनाएं हुई हैं. प्रदेश में बारिश के कारण अब तक 129 करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है. राजस्व विभाग के विशेष सचिव दुनी चंद राणा ने बताया कि मंडी जिला में जान-माल का सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. मंडी में बादल फटने, फ्लैश फ्लड और भूस्खलन की सबसे ज्यादा घटनाएं हुई हैं. 

मंडी में इस दौरान चार लोगों की मौत हो गई और 16 लोग अभी भी लापता हैं. लापता लोगों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है. साल 2023 में बारिश के दौरान आपदा की वजह से क़रीब 10 हज़ार करोड़ रुपए और साल 2024 में क़रीब 1 हज़ार 600 करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ था.

राजस्व विभाग के विशेष सचिव दुनी चंद राणा ने बताया कि बीते 15 घंटों में 287 लोगों को रेस्क्यू किया गया है. इस दौरान 10 घरों और 12 पशु घरों को नुकसान पहुंचा है. आपातकालीन स्थिति में 1070 और 1077 नंबर डायल करें. भारी बारिश के बीच लोगों से एहतियात बरतने की अपील की गई है. सभी लोगों से अपने मोबाइल पर सचेत ऐप इंस्टॉल करने का अनुरोध किया गया है.

Read More
{}{}