Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल को केंद्र से मिली 2000 करोड़ की राहत राशि, जेपी नड्डा ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश को हमेशा अपने घर जैसा माना है और हर संकट की घड़ी में राज्य का सहयोग किया है. उन्होंने बताया कि इस राहत पैकेज में ₹1,504.80 करोड़ केंद्र सरकार की तरफ से और बाकी राशि राज्य सरकार के योगदान के रूप में दी जाएगी.

Advertisement
हिमाचल को केंद्र से मिली 2000 करोड़ की राहत राशि, जेपी नड्डा ने जताया प्रधानमंत्री मोदी का आभार
Raj Rani|Updated: Jun 18, 2025, 07:21 PM IST
Share

Himachal News: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का आभार जताया है. यह आभार हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा ₹2,000 करोड़ से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान किए जाने पर व्यक्त किया गया है. यह राहत उन लोगों और क्षेत्रों के लिए है जो 2023 में आई भारी बारिश, भूस्खलन, बाढ़ और बादल फटने जैसी प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हुए थे.

जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश को हमेशा अपने घर जैसा माना है और हर संकट की घड़ी में राज्य का सहयोग किया है. उन्होंने बताया कि इस राहत पैकेज में ₹1,504.80 करोड़ केंद्र सरकार की तरफ से और बाकी राशि राज्य सरकार के योगदान के रूप में दी जाएगी. यह मदद बुनियादी ढांचे के पुनर्निर्माण, आपदा जोखिम कम करने वाली योजनाओं और स्थानीय लोगों की आजीविका बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

उन्होंने यह भी बताया कि इस सहायता के जरिए हिमाचल में भूस्खलन, ग्लेशियर से बनी झीलों के फटने, जंगल की आग और अन्य प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए कई जोखिम न्यूनीकरण परियोजनाएं शुरू की जाएंगी.

जेपी नड्डा ने कहा कि यह कदम केंद्र सरकार की हिमाचल प्रदेश के लोगों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है और इससे राज्य के पुनर्निर्माण की दिशा में बड़ा संबल मिलेगा.

Read More
{}{}