Home >>Himachal Pradesh

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हिमाचल में आक्रोश, विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह ने की कड़ी निंदा

जम्मू-कश्मीर में बीते रोज हुए आतंकी हमले को लेकर लोगों में गुस्सा है. हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस हमले को बेहद निंदनीय बताया है.  

Advertisement
पहलगाम आतंकी हमले को लेकर हिमाचल में आक्रोश, विक्रमादित्य और प्रतिभा सिंह ने की कड़ी निंदा
Raj Rani|Updated: Apr 23, 2025, 03:00 PM IST
Share

Kinnaur News(विशेषर नेगी): जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले को लेकर देशभर में आक्रोश है. हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने इस घटना को सोची-समझी साजिश बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है. दोनों नेताओं ने देशवासियों से राजनीति से ऊपर उठकर एकजुटता के साथ आतंकवाद का सामना करने की अपील की.

विक्रमादित्य सिंह बोले — यह देश की एकता पर हमला
शिमला जिले के रामपुर बुशहर स्थित राजमहल में भीमाकाली मंदिर दर्शन के लिए रवाना होने से पहले विक्रमादित्य सिंह ने कहा, “यह हमला हमारे देश की एकता पर सीधा हमला है, जो पड़ोसी देश द्वारा रची गई साजिश का हिस्सा है. मासूम लोगों की निर्मम हत्या मानवता के खिलाफ अपराध है. अब वक्त आ गया है कि हम राजनीति से ऊपर उठकर इसका जवाब दें.”

उन्होंने यह भी कहा कि जब प्रधानमंत्री विदेश यात्रा पर थे और अमेरिका की उपराष्ट्रपति भारत में मौजूद है, उसी दौरान यह हमला कराया गया — जो इसके पीछे की योजना की गंभीरता को दर्शाता है.

प्रतिभा सिंह ने कहा — केंद्र सरकार उठाए सख्त कदम
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा, “हम इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हैं. प्रधानमंत्री द्वारा विदेश दौरा बीच में छोड़कर लौटना यह दर्शाता है कि सरकार इस मुद्दे को गंभीरता से ले रही है. हमें उम्मीद है कि अब केंद्र सरकार ठोस और सख्त कदम उठाएगी जिससे आम लोगों के बीच फैला डर खत्म हो.”

दोनों नेताओं ने रामपुर में हमले में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और भीमाकाली मंदिर में पूजा-अर्चना से पहले देश के लिए शांति व एकता की कामना की.

Read More
{}{}