Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh News: IPS Sanjay Kundu को DGP पद से हटाया, CM सुक्खू ने बताई वजह

हिमाचल सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू को पद से हटा दिया है. सरकार ने IPS अधिकारी कुंडू को आयुष विभाग का प्रधान सचिव लगाया है.

Advertisement
Himachal Pradesh News: IPS Sanjay Kundu को DGP पद से हटाया, CM सुक्खू ने बताई वजह
Poonam |Updated: Jan 02, 2024, 12:50 PM IST
Share

समीक्षा कुमारी/शिमला: हिमाचल सरकार ने पुलिस महानिदेशक (DGP) संजय कुंडू को पद से हटा दिया है. सरकार ने IPS अधिकारी कुंडू को आयुष विभाग का प्रधान सचिव लगाया है. सरकार के इस फैसले के बाद अब अमनदीप गर्ग आयुष विभाग के पदभार से मुक्त हो जाएंगे.

दरअसल, हिमाचल हाईकोर्ट ने बीते 26 दिसंबर को कारोबारी निशांत शर्मा मामले की सुनवाई के दौरान संजय कुंडू को DGP पद से हटाने के आदेश दिए थे. कार्मिक विभाग ने आज आदेश जारी कर दिए हैं.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताई पद से हटाने की वजह
वहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने डीजीपी सजंय कुंडू को पद से हटाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार ने उन्हें पदोन्नति कर आयुष विभाग का प्रधान सचिव लगाया है. मनाली में पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहा कि वैसे तो वह इस मामले में कुछ कहना नहीं चाहते हैं, लेकिन उनके खिलाफ आई शिकायत को लेकर सरकार ने उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन किया है. संजय कुंडू ने 35 साल तक प्रदेश की सेवा की है. उनकी छवि स्वच्छ है. ऐसे में निष्पक्ष जांच हो इसी को देखते हुए संजय कुंडू को डीजीपी के पद से हटाकर आयुष विभाग का प्रधान सचिव लगाया गया है.

UPDATING

WATCH LIVE TV

Read More
{}{}