Home >>Himachal Pradesh

Himachal Weather Update: ऊंचे क्षत्रों में बर्फबारी और निचले में बारिश, 4 फरवरी को बर्फबारी का अलर्ट

Himachal Weather Update: हिमाचल में वेस्टर्न-डिस्टरबेंस आज रात से एक्टिव होगा और तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है.   

Advertisement
Himachal Weather Update: ऊंचे क्षत्रों में बर्फबारी और निचले में बारिश, 4 फरवरी को बर्फबारी का अलर्ट
Ravinder Singh|Updated: Jan 30, 2025, 11:01 AM IST
Share

Himachal Weather Update: हिमाचल में अगले 6 दिन तक तापमान में भारी गिरावट आने की संभावना है. इस दौरान ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है. 4 फरवरी को बर्फबारी का अलर्ट जारी किया गया है. इससे पहले आज रात से पश्चिमी विक्षोभ (WD) और सक्रिय होगा.

मौसम विभाग के अनुसार 31 जनवरी और एक फरवरी को दो दिन प्रदेश के अधिकांश भागों में हल्की बारिश और शिमला में बर्फबारी की संभावना है. दो फरवरी को प्रदेश के अधिकांश भागों में मौसम साफ रहेगा. तीन फरवरी से अगले दो दिन फिर बारिश और बर्फबारी की संभावना है.

बर्फबारी से पहले तापमान में आया उछाल
बारिश और बर्फबारी से पहले तापमान में मामूली बढ़ोतरी हुई है. प्रदेश के औसत न्यूनतम तापमान में सामान्य से 2.1 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. मनाली के तापमान में सामान्य के मुकाबले सबसे ज्यादा 5.9 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. इसी तरह कल्पा के न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से 4.7 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.

जनवरी में सामान्य से 81 प्रतिशत कम बादल बरसे
फिलहाल जनवरी में नाममात्र बारिश और बर्फबारी हुई है. इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी निराश हैं. बर्फबारी न होने से पर्यटक पहाड़ों पर नहीं पहुंच रहे हैं. इससे पर्यटन कारोबारी परेशान हैं. सूखे का असर किसानों और बागवानों की फसलों पर भी दिख रहा है. जनवरी में राज्य में सामान्य बारिश 79.1 मिलीमीटर होती है, लेकिन इस बार सिर्फ 14.7 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 81 फीसदी कम है.

शिमला समेत ज्यादातर क्षेत्रों में आज सुबह से बादल छाए
शिमला की बात करें तो यहां सुबह से ही हल्के बादल छाए हुए हैं. आज प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी का अनुमान है. खासकर आज रात के बाद अगले 48 घंटे तक ऊंचे इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है.

Read More
{}{}