Home >>Himachal Pradesh

अटल टनल रोहतांग पर बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Himachal Weather Update: टूरिस्ट को ऊंचे क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी गई है और इसी के साथ अगले 48 घंटे में वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव रहेगा.  

Advertisement
अटल टनल रोहतांग पर बर्फबारी, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
Ravinder Singh|Updated: Feb 04, 2025, 11:06 AM IST
Share

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है जिससे ठंड का असर बढ़ने लगा है. अटल टनल रोहतांग में सुबह से हल्की बर्फ गिर रही है. इसे देखते हुए लाहौल-स्पीति पुलिस ने टूरिस्ट और स्थानीय लोगों को ऊंचे इलाकों की अनावश्यक यात्रा न करने की सलाह दी है.

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग वैली, डलहौजी, सिस्सू और आसपास के इलाकों में भी बर्फ गिरने की संभावना है.

शिमला और आसपास के क्षेत्रों में दोपहर बाद से लेकर कल शाम तक बारिश हो सकती है. वहीं ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, मंडी और चंबा में शीतलहर का अलर्ट जारी किया गया है. लाहौल-स्पीति और किन्नौर को छोड़कर बाकी जिलों में आसमानी बिजली गिरने का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

प्रदेश में लंबे समय से बारिश की कमी बनी हुई थी. पश्चिमी विक्षोभ के अगले दो दिनों तक सक्रिय रहने से सूखे जैसे हालात में सुधार होने की उम्मीद है.  इस साल मानसून में सामान्य से 19% कम बारिश हुई थी जबकि सितंबर से नवंबर के दौरान 98% कम बारिश दर्ज की गई. जनवरी में भी 83% कम बारिश होने के कारण प्रदेश में सूखे की स्थिति बनी हुई थी. अब इस बर्फबारी और बारिश से राहत मिलने की संभावना है.

बारिश और बर्फबारी से पहले तापमान में भारी उछाल आया है. प्रदेश के कई शहरों का तापमान सामान्य से अधिक हो गया है. कल्पा के तापमान में सबसे अधिक 9.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और कल्पा का अधिकतम तापमान 15.3 डिग्री तक पहुंच गया है.

इसी तरह शिमला का तापमान भी सामान्य के मुकाबले 9.5 डिग्री बढ़कर 21.5 डिग्री पहुंच गया है. मनाली का तापमान भी 6.4 डिग्री बढ़कर 18.2 डिग्री और भुंतर का तापमान भी 7.3 डिग्री बढ़कर 25.2 डिग्री पहुंच गया है. मौसम विभाग के अनुसार बारिश बर्फबारी के बाद तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की कमी आएगी.

 

Read More
{}{}