Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में पिछले 24 घंटों के दौरान हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है. लाहौल-स्पीति के रोहतांग, अटल टनल और कुल्लू के सोलंग नाला में ताजा बर्फबारी के कारण सैलानी खुशी से झूम उठे. हालांकि, ताजा बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग के लिए वाहनों की आवाजाही रोक दी गई है. इसके साथ ही लाहौल-स्पीति के ऊंचे क्षेत्रों में एवलांच (हिमस्खलन) की चेतावनी भी जारी कर दी गई है.
सैलानियों ने किया बर्फबारी का लुत्फ़
मनाली के सोलंग नाला में पहुंचे पर्यटकों ने ताजा बर्फ गिरते हुए देखा तो खुशी से झूम उठे. सैलानी इस खूबसूरत नज़ारे का भरपूर आनंद ले रहे हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि आज और कल भी चंबा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है.
तापमान में गिरावट दर्ज
ताजा बर्फबारी के बाद हिमाचल प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. चंबा का अधिकतम तापमान पिछले 24 घंटों में सामान्य से 3.5 डिग्री नीचे चला गया है. इसी तरह, मनाली का अधिकतम तापमान 3.4 डिग्री घटकर 14.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अन्य शहरों का तापमान भी सामान्य से नीचे रिकॉर्ड किया गया है.
22 मार्च से साफ रहेगा मौसम
मौसम विभाग के अनुसार, 22 मार्च से हिमाचल प्रदेश के मैदानी और मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम साफ रहेगा. हालांकि, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी की संभावना बनी रहेगी.
मार्च में सामान्य से ज्यादा बारिश और बर्फबारी
मार्च महीने में इस बार हिमाचल में सामान्य से 4 प्रतिशत ज्यादा बारिश और बर्फबारी हुई है. आंकड़ों के मुताबिक, 1 से 19 मार्च तक औसतन 71.2 मिमी बारिश होती है, लेकिन इस बार 74.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है.
जिलों में बारिश का हाल
इस दौरान कुल्लू जिले में सामान्य से 82% ज्यादा, मंडी में 64% और शिमला जिले में 40% ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. जबकि अन्य 9 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है.