Himachal Pradesh Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में कल रात से बर्फबारी हो रही है. पर्यटन नगरी मनाली में सुबह 4 बजे से बर्फबारी जारी है. यहां 4 इंच तक ताजा बर्फ गिरी है. ताजा बर्फबारी के बाद अटल टनल रोहतांग को वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है.
शिमला के नारकंडा, खड़ापत्थर और कुफरी में हल्की बर्फबारी हुई, जबकि शिमला शहर में आधी रात को ओलावृष्टि हुई. रात को राज्य के अधिकांश हिस्सों में अच्छी बारिश भी हुई. इससे किसानों और बागवानों को सूखे से कुछ राहत मिली है.
लाहौल स्पीति और कुल्लू जिले के ऊंचे इलाकों में अच्छी बर्फबारी हुई है. इसके बाद सड़कें फिसलन भरी हो गई हैं और वाहनों की आवाजाही रोकनी पड़ी है. लाहौल स्पीति पुलिस ने पर्यटकों और स्थानीय लोगों से ऊंचे इलाकों में न जाने की अपील की है.
आज दोपहर तक बर्फबारी जारी रहेगी
मौसम विभाग के अनुसार आज दोपहर तक बारिश और बर्फबारी जारी रहेगी. कल और परसों दो दिन मौसम साफ रहेगा, लेकिन 8 फरवरी को फिर से बारिश और बर्फबारी की संभावना है.
अटल टनल के आसपास दो सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. चंबा की भरमौर और पांगी चोटियों पर नौ सेंटीमीटर बर्फबारी हुई है. कांगड़ा में मणिमहेश, कुगती, चौविया, खपरास, कालीचौह और धौलाधार की पहाड़ियों पर भी बर्फबारी हुई है. कांगड़ा जिले के कई इलाकों में बारिश हुई है. इससे फसलों को नई संजीवनी मिली है. हालांकि गेहूं के लिए अभी और बारिश की जरूरत है.
जनजातीय जिला किन्नौर के अधिकतर ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी बर्फबारी हुई. निचले क्षेत्रों में बारिश जारी रही. उधर, राजधानी शिमला में दिनभर बादल छाए रहे. दोपहर बाद शहर में हल्की बारिश हुई. ऊना में अधिकतम तापमान 25.0, बिलासपुर में 23.2, सुंदरनगर में 22.9, भुंतर में 22.8, सोलन-कांगड़ा में 22.0, मंडी में 20.7, नाहन में 20.0, धर्मशाला में 17.9, शिमला में 17.6, मनाली में 14.7, कल्पा में 7.0 और केलांग में 4.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.