Home >>Himachal Pradesh

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में आज आसमान साफ ​​रहने की संभावना, 29 से दोबारा एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस

Himachal Pradesh Weather: मैदानी इलाकों में रातें शिमला से भी ज्यादा ठंडी हो गई हैं.  वहीं 29 जनवरी से दोबारा वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा.  

Advertisement
Himachal Pradesh Weather: हिमाचल में आज आसमान साफ ​​रहने की संभावना, 29 से दोबारा एक्टिव होगा वेस्टर्न डिस्टरबेंस
Ravinder Singh|Updated: Jan 28, 2025, 08:47 AM IST
Share

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में आज, 28 जनवरी, 2025 को तापमान 17.63 °C है. दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 6.67 °C और 21.96 °C दर्शाता है. सापेक्ष आर्द्रता 11% है और हवा की गति 11 किमी/घंटा है. सूरज सुबह 07:12 बजे उगेगा और शाम 05:49 बजे अस्त होगा.

कल, बुधवार, 29 जनवरी, 2025 को हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 6.79 °C और 19.24 °C रहने का अनुमान है. कल आर्द्रता का स्तर 16% रहेगा.

आज के पूर्वानुमान के अनुसार आसमान साफ ​​रहेगा. कृपया अपने दिन की योजना तापमान और अनुमानित मौसम की स्थिति के अनुसार बनाएं. धूप का आनंद लें और मौसम का आनंद लेते हुए अपना सनस्क्रीन और धूप का चश्मा लगाना न भूलें.

मौसम विभाग ने ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, चंबा और मंडी जिले को शीतलहर की चेतावनी दी है. इस बीच मैदानी इलाकों में रातें शिमला से भी ज्यादा ठंडी हो गई हैं.  वहीं 29 जनवरी से दोबारा वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होगा.

शिमला का न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 4.4 डिग्री ज्यादा के साथ 8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि प्रदेश के सबसे गर्म शहर ऊना का न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री, सुंदरनगर का 1.9 डिग्री, भुंतर का 0.1 डिग्री, पालमपुर का 3.7, कांगड़ा का 4.3 डिग्री, मंडी का 3.2 बिलासपुर का 4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। शीतलहर की वजह से ऊंचे क्षेत्रों के तापमान में बढ़ौतरी और निचले इलाकों का न्यूनतम पारा गिरा है.

3 दिन साफ रहेगा मौसम
प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा. 29 जनवरी से वेस्टर्न डिस्टरबेंस (WD) दोबारा एक्टिव होगा. इससे अधिक ऊंचे और मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश बर्फबारी के आसार है. हालांकि WD ज्यादा स्ट्रांग नहीं है.

दिन का तापमान सामान्य से 4.5 डिग्री अधिक
इसके विपरीत पिछले दो दिनों से दिन में खिली धूप ने तापमान में उछाल ला दिया है. सुंदरनगर के तापमान में सामान्य के मुकाबले सबसे अधिक 7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यहां का तापमान 25.0 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. प्रदेश के औसत अधिकतम तापमान में भी सामान्य से 4.5 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.

भुंतर का तापमान भी 6.9 डिग्री बढ़कर 23.2 डिग्री, शिमला का तापमान 6.3 डिग्री बढ़कर 17.4 डिग्री, ऊना का तापमान 5.4 डिग्री बढ़कर 25.5 डिग्री, कांगड़ा का तापमान 5.7 डिग्री बढ़कर 24.1 डिग्री, बिलासपुर का तापमान 5.5 डिग्री बढ़कर 24.7 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया है.

 

Read More
{}{}