Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में गर्मी का असर तेज होने लगा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, प्रदेश के 4 शहरों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. सबसे ज्यादा गर्मी ऊना में दर्ज की गई, जहां तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक 34.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. यह इस सीजन में अब तक का सबसे अधिक तापमान है.
भुंतर में तापमान में सबसे अधिक उछाल
कुल्लू जिले के भुंतर में अधिकतम तापमान में सामान्य से 5.7 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यहां तापमान 29 डिग्री सेल्सियस हो गया. इसके अलावा, बिलासपुर में भी तापमान सामान्य से 4.1 डिग्री अधिक 31 डिग्री दर्ज किया गया.
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस से 25 मार्च के बाद मौसम में बदलाव की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 25 मार्च से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस सक्रिय होगा, जिससे 2 दिन बाद तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है. हालांकि, इसका असर मुख्यतः चंबा और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में ही देखने को मिलेगा.
27 मार्च को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का प्रभाव तेज होगा
26 मार्च को चंबा, किन्नौर, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. 27 मार्च को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और अधिक सक्रिय होगा, जिससे मध्यम और अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश व बर्फबारी की संभावना है. हालांकि, मैदानी इलाकों में इसका असर नहीं दिखेगा. 28 मार्च के बाद पूरे प्रदेश में मौसम साफ रहने का अनुमान है.
मार्च में सामान्य से 16% कम बारिश और बर्फबारी
मार्च के पहले सप्ताह में अच्छी बारिश और बर्फबारी देखने को मिली थी, लेकिन दूसरा और तीसरा सप्ताह शुष्क रहा. इस वजह से 23 मार्च तक प्रदेश में सामान्य से 16% कम बारिश और बर्फबारी दर्ज की गई है. 1 से 23 मार्च तक जहां सामान्य रूप से 90.2 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, वहीं इस बार सिर्फ 75.8 मिमी बारिश हुई है.