Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल में बिगड़ा मौसम; भारी बर्फबारी से 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी

Himachal Weather Update: हिमाचल में भारी बारिश और बर्फबारी लगातार हो रही है. इस कारण प्रदेश के 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी कर दर्ज कर दी गई है.   

Advertisement
हिमाचल में बिगड़ा मौसम; भारी बर्फबारी से 4 जिलों के स्कूलों में छुट्टी
Sadhna Thapa|Updated: Feb 28, 2025, 10:09 AM IST
Share

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले तीन दिनों से लगातार हिमपात हो रहा है, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश जारी है. लाहौल-स्पीति जिले के साथ-साथ, चंबा के पांगी और किन्नौर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग बाधित हो गए हैं, जिससे बाहरी दुनिया से संपर्क टूट गया है.

प्रदेश के अधिकांश इलाकों में बीती रात से भारी वर्षा दर्ज की गई है. इसे ध्यान में रखते हुए, शिक्षा विभाग के उप-निदेशक, चंबा ने जिले के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में आज छुट्टी घोषित कर दिया है. यह आदेश HP, ICSE और CBSE बोर्ड से संबद्ध सभी स्कूलों पर लागू होगा. हालांकि, जिन कक्षाओं में बोर्ड परीक्षाएं चल रही हैं, वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संपन्न होंगी.

कुल्लू-लाहौल में स्कूलों की छुट्टी
कुल्लू जिले के हिमाच्छादित क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. इसी तरह, लाहौल-स्पीति और पांगी क्षेत्र में भी बीते दिन ही विद्यालयों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी.

सात जिलों में ताजा हिमपात
पिछले 24 घंटों के दौरान हिमाचल प्रदेश के सात जिलों में ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है. लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी और शिमला के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हुआ है. इस बर्फबारी से पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों में खुशी की लहर है, वहीं किसानों और बागवानों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

हालांकि, बर्फबारी के कारण ऊपरी शिमला को राजधानी से जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों—नारकंडा, खड़ापत्थर और चौपाल के खिड़की क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया है, जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

नारकंडा-खिड़की में फंसे वाहनों का रेस्क्यू
नारकंडा और खिड़की क्षेत्र में बीती रात कई वाहन और सरकारी बसें भारी बर्फबारी के कारण फंस गई थीं, जिन्हें रात देर तक रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाला गया. इस स्थिति को देखते हुए, एचआरटीसी प्रशासन ने सभी आरएम को निर्देश जारी कर दिया कि नारकंडा मार्ग से होकर कोई भी बस न भेजी जाए.

रोहतांग दर्रा और ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी
लाहौल-स्पीति के कई हिस्सों में तीन फीट से अधिक बर्फ गिर चुकी है. चंबा के पांगी, भरमौर और किन्नौर के ऊंचे इलाकों में भी डेढ़ से दो फीट तक ताजा हिमपात हुआ है.

रोहतांग दर्रा में चार फीट से ज्यादा बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है, जबकि कोकसर और अटल टनल के उत्तरी छोर पर ढाई फीट तथा दक्षिणी छोर पर दो फीट हिमपात दर्ज हुआ है। पांगी क्षेत्र में भी करीब डेढ़ फीट बर्फ गिर चुकी है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है.

लाहौल-स्पीति में स्कूलों में छुट्टी घोषित
भारी बर्फबारी के चलते यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है, जिसके कारण लाहौल-स्पीति और पांगी के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया है. प्रदेशभर में 250 से अधिक सड़कें बंद हो गई हैं, जबकि 350 से ज्यादा बिजली के ट्रांसफार्मर ठप पड़ गए हैं, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है.

आज भी बारिश और हिमपात की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने किन्नौर और लाहौल-स्पीति में कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है. वहीं, मंडी, शिमला, कांगड़ा, कुल्लू और सिरमौर जिलों के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई गई है.

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, अगले दो दिनों में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता में कमी आएगी, जिससे मौसम कुछ हद तक सामान्य हो सकता है. हालांकि, 3 मार्च से एक बार फिर प्रदेश में अच्छी बारिश और हिमपात होने की संभावना बनी हुई है.

Read More
{}{}