Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने करवट बदल ली है. 5 जून तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश, अंधड़ और ओलावृष्टि का दौर जारी रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र ने चंबा, कांगड़ा, मंडी, शिमला और सिरमौर सहित कुल नौ जिलों में तेज हवाओं (40-50 किमी/घंटा), बिजली गरजने और ओलावृष्टि की चेतावनी के साथ ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है.
6 जून से मौसम रहेगा साफ
मौसम विभाग के अनुसार, 5 जून तक कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. 6 जून से मौसम शुष्क रहेगा और राज्य के किसी भी हिस्से में बारिश की संभावना नहीं जताई गई है.
पर्यटकों का पहाड़ों की ओर रुख
मैदानी इलाकों में गर्मी बढ़ते ही बड़ी संख्या में सैलानी राहत की तलाश में हिमाचल पहुंच रहे हैं. प्रमुख पर्यटन स्थलों पर भीड़ बढ़ रही है और जून के लिए होटल बुकिंग जोरों पर है. इससे पर्यटन व्यवसायियों में उत्साह है.
सावधानी जरूरी
-किसानों को ओलावृष्टि से फसलों और बाग-बगीचों की सुरक्षा के लिए जाल या ओलावृष्टिरोधी टोपी का उपयोग करने की सलाह दी गई है.
-पर्यटकों और स्थानीय लोगों को खराब मौसम में बाहरी गतिविधियां सीमित रखने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की हिदायत दी गई है.
-राज्य सरकार की ओर से जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की गई है.
मॉनसून आने की संभावना
आईएमडी के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में इस साल मॉनसून जून के अंतिम सप्ताह में दस्तक दे सकता है. अनुमान है कि इस बार सामान्य से 4% अधिक यानी 104% मॉनसूनी बारिश हो सकती है. पिछले साल मॉनसून 27 जून को पहुंचा था, और इस बार भी इसी समय के आसपास आने की संभावना है.