Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में आने वाले दिनों में भारी बर्फबारी के आसार बन रहे है. मौसम विभाग के अनुसार, 25 फरवरी को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इस दिन प्रदेशभर में बारिश-बर्फबारी होगी. 26 और 27 फरवरी को पहाड़ों पर भारी बर्फबारी हो सकती है.
मौसम विभाग की माने तो 24 फरवरी तक प्रदेशभर में मौसम साफ हो जाएगा. इससे ऊंचे क्षेत्रों में ठंड से राहत मिलेगी. आज भी प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम साफ रहा. इससे दिन के तापमान में उछाल आया है। मगर रात का तापमान सामान्य से काफी नीचे गिरा है।
हिमाचल प्रदेश में आज, 23 फरवरी, 2025 को तापमान 13.83 डिग्री सेल्सियस है. दिन का पूर्वानुमान न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमशः 5.15 डिग्री सेल्सियस और 17.53 डिग्री सेल्सियस दर्शाता है. सापेक्ष आर्द्रता 37% है और हवा की गति 37 किमी/घंटा है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार रविवार 23 फरवरी को ऊंचाई वाले कुछ एक स्थानों पर हिमपात की संभावना है. जबकि एक दो स्थानों पर वर्षा हो सकती है हालांकि अधिकतर स्थानों पर मौसम के साफ रहने का अनुमान है. 25 फरवरी से 28 फरवरी तक भारी हिमपात और वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है.
बीते दो दिनों के दौरान बारिश-बर्फबारी के बाद न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट आई है. प्रदेश का औसत न्यूनतम तापमान बीते 24 घंटे के दौरान 2.6 डिग्री कम हुआ है. ताबो का न्यूनतम पारा 9.7 डिग्री की गिरावट के बाद माइनस 11.2 डिग्री तक गिर गया है.
भुंतर का तापमान 5.5 डिग्री की कमी के बाद 4.0 डिग्री, कल्पा का पारा 3.7 डिग्री की कमी के बाद माइनस -3.5 डिग्री, केलांग का तापमान 3.5 डिग्री की कमी के बाद -5.8 डिग्री, कांगड़ा का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री की गिरावट के बाद 6.6 डिग्री रह गया है.