Home >>Himachal Pradesh

Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जमकर हो रही बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के छितकुल से आगे तिब्बत सीमा नागदूम व आस पास सुबह से बर्फबारी हो रही है, जिसकी वजह से कई बीएसएनएल टावर और आर्मी पोस्ट निर्माण में लगे करीब मजदूर फंसे है. 

Advertisement
Himachal Snowfall: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जमकर हो रही बर्फबारी, तापमान में आई गिरावट
Muskan Chaurasia|Updated: Sep 12, 2024, 08:28 PM IST
Share

Rampur Snowfall: हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला के छितकुल से आगे तिब्बत सीमा नागदूम व आस पास सुबह से बर्फ बारी जारी है. ऐसे में बीएसएनएल टावर और आर्मी पोस्ट निर्माण में लगे करीब दो दर्जन मजदूर फंसे. 

यह मजदूर बार्डर पर अधिक बर्फबारी के कारण वापिस लौट रहे थे, तो छितकुल से करीब पच्चीस किलोमीटर दूर लाल ढांक नामक स्थान पर चट्टाने गिरने से मार्ग अवरुद्ध हुआ है और वे फंस गए हैं. 

Himachal News: शिमला लाठी चार्ज के विरोध में राजगढ़ में उबाल, सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

सीमा पर संचार सेवा सुदृढ करने के लिए बीएसएनएल टावर का निर्माण कार्य नागदूम और धारणीथल में चला हुआ है. जब की नागदूम में आर्मी पोस्ट निर्माण किया जा रहा है. बीएसएनएल के ठेकेदार सुरेंद्र सिंह ने बताया वे बारह लोग टावर निर्माण में लगे थे, लेकिन आज सुबह सात बजे से बर्फबारी शुरू हुई तो काम रोकना पड़ा. 

आर्मी पोस्ट निर्माण में लगे नोरबू छोरियां ठेकेदार के मुंशी गोविंद ने बताया वे नागदूम में काम कर रहे थे, तो बर्फबारी के चलते ठंड अधिक हुई और वे वापिस लौट रहे थे. अब मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वे दुमती नामक स्थान में रुके है. उधर प्रशासन की ओर से बताया की मार्ग खोलने के लिए मशीनरी भेजी गई है. बर्फ अधिक न पड़ने की सूरत में जल्द मार्ग बहाल किया जाएगा.

रिपोर्ट- बिजेश्वर नेगी, रामपुर

Read More
{}{}