Home >>Himachal Pradesh

हिमाचल को जल्द मिलेगी 1400 किलोमीटर की नई सड़क- विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में विभाग को मुश्किलें आ रही हैं. विभाग स्वेच्छा से जमीन दान करने वाले लोगों को सम्मानित करेगा. प्रदेश में PWD के सभी गेस्ट हाउस अब आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे.

Advertisement
हिमाचल को जल्द मिलेगी 1400 किलोमीटर की नई सड़क- विक्रमादित्य सिंह
Raj Rani|Updated: May 06, 2025, 01:32 PM IST
Share

Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना (PMGSY) के तीसरे चरण में 345 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स पर काम तेजी से चल रहा है, जिसे 18 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य है. अधिकांश क्षेत्रों में खुदाई का काम समाप्त हो चुका है और टायरिंग का कार्य प्रगति पर है. 

905 करोड़ रुपये के आवंटन में से 650 करोड़ रुपये के कार्य पूरे किए जाएंगे. PMGSY के चौथे चरण में लगभग 1400 किमी सड़कों की मंजूरी जल्द मिलने की संभावना है. केंद्र को 1560 आबादी वाले क्षेत्रों की मांग भेजी गई है. इसमें अधिक सड़कों का निर्माण पहाड़ी इलाकों में होगा.

ये भी पढ़े-: 'किसी विशेष धड़े के सहयोग से CM नहीं बने वीरभद्र, छह बार मुख्यमंत्री बनने के लिए चाहिए दम' - विक्रमादित्य सिंह

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भूमि अधिग्रहण में विभाग को मुश्किलें आ रही हैं. विभाग स्वेच्छा से जमीन दान करने वाले लोगों को सम्मानित करेगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा की उनके विभाग संभालने के बाद से पिछले दो वर्षों में राज्य सरकार ने लोक निर्माण विभाग के लिए केंद्र से 5000 करोड़ रुपये का बजट प्रदेश के लिए ला पाए. प्रदेश में PWD के सभी गेस्ट हाउस अब आम जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर ऑनलाइन माध्यम से आम लोग रेस्ट हाउस गेस्ट हाउस में कमरे बुक कर पाएंगे.

हिमाचल प्रदेश में नेशनल हाईवे निर्माण को लेकर विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि जयराम ठाकुर सरकार ने पहले स्वीकृत 69 राष्ट्रीय राजमार्गों को घटाकर 25 और अब 5 तक सीमित कर दिया है. ढली से रामपुर फोरलेन के लिए NHAI को प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें अधिक सुरंगों का निर्माण प्रस्तावित है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस संबंध में केंद्रीय मंत्री को पत्र लिखा है.

Read More
{}{}