HPBOSE 12th Topper 2025(राकेश माल्हि): हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा 12वीं का रिजल्ट आज घोषित किया गया है इस बार 12वीं के रिजल्ट में छात्राओं ने फिर बाजी मारी है ऊना जिला के एक निजी स्कूलों की छात्रा महक ने प्रदेश भर में टॉप किया है.
सेंट डीआर पब्लिक स्कूल जिला ऊना को समूचे प्रदेश में गौरवान्वित करने में कामयाब रहा है. सेंट डीआर पब्लिक स्कूल गगरेट की छात्रा महक ने पांच सौ में से 486 अंक लेकर जहां समूचे प्रदेश में टॉप किया है तो वहीं सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौकी मनियार की दो लड़कियों ने भी प्रदेश में कॉमर्स के विषय में टॉप किया है.
सभी छात्राओं ने इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट और अपने परिजनों को इसका श्रय दिया है. उन्होंने इसक़े लिए कड़ी मेहनत किए जाने की बात कही है चौकी मनयार की टॉप करने वाली छात्राएं अनन्यना ठाकुर ने आगे जाकर CA बनने की बात कही हैँ बही शगुन ने आगे जाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की बात कही है.
वहीं DAV स्कूल ऊना की दो छात्राओं ने भी प्रदेश भर में टॉप किया है और स्कूल का नाम रोशन किया है प्रदेश में टॉप करने वाली लवप्रीत का सपना इंजीनियर बनने का है उसके पिता स्कूल में बस ड्राइवर है. माता हाउसवाइफ है.
उन्होंने इसका श्रेय अपने परिजनों और स्कूल स्टाफ को दिया है. वही इसी स्कूल की अंशिका ने प्रदेश भर में टॉप किया है और आगे जाकर चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने की बात कही है. उन्होंने भी इसके लिए स्कूल मैनेजमेंट और परिजनों को श्रेय दिया है.