Shimla News(अंकुश डोभाल): शनिवार को हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम घोषित किए, जिसमें शिमला के प्रतिष्ठित पोर्टमोर स्कूल की छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन कर स्कूल का नाम रोशन किया. स्कूल की पांच छात्राएं टॉप-10 मेरिट सूची में शामिल हुईं, जिनमें से चार आर्ट्स और एक साइंस स्ट्रीम से हैं.
पोर्टमोर स्कूल की छात्रा पारुल ठाकुर ने साइंस स्ट्रीम में 500 में से 476 अंक प्राप्त कर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. वहीं आर्ट्स संकाय में दो छात्राओं ने प्रदेश में आठवां स्थान, और दो अन्य छात्राओं ने दसवां स्थान हासिल किया है. उल्लेखनीय है कि टॉप-5 रैंक में तीन छात्राएं पोर्टमोर स्कूल से हैं, जो स्कूल की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और समर्पित शिक्षकों का प्रमाण है.
स्कूल की प्रिंसिपल राखी पंडित ने कहा कि बच्चों की यह सफलता उनकी मेहनत, परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन का नतीजा है. उन्होंने बताया कि पोर्टमोर स्कूल में न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों पर बल्कि बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ध्यान दिया जाता है.
टॉप-10 में स्थान पाने वाली छात्राओं ने भी अपनी सफलता का श्रेय स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और परिजनों को दिया है. पोर्टमोर स्कूल का यह शानदार प्रदर्शन आने वाले विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया है.