Mandi News: मंडी ज़िले के सरकाघाट उपमंडल के तरांगला क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. मसेरन के पास एचआरटीसी की एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से फिसलकर नीचे खेतों में जा गिरी. बस में उस समय करीब 20 से 25 यात्री सवार थे.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस थाना सरकाघाट की टीम और डीएसपी सरकाघाट मौके पर पहुंच गए. स्थानीय लोग भी राहत और बचाव कार्यों में प्रशासन की मदद कर रहे हैं. घायलों को एंबुलेंस के माध्यम से सरकाघाट अस्पताल पहुंचाया जा रहा है, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी: अब तक 137 की मौत, 344 सड़कें बंद, 230 जल योजनाएं प्रभावित
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 4 से 5 लोगों की मौके पर ही मौत होने की आशंका जताई जा रही है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. दुर्घटना के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है. पुलिस जांच में जुटी है और विस्तृत जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-: Shimla: नशा कारोबारियों पर पुलिस का एक और वार! तीन चिट्टा तस्करों को कोटखाई से किया गिरफ्तार
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और जांच जारी है.