Himachal Pradesh/अंकुश डोभाल: पंजाब के खरड़ में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पर हुए हमले को लेकर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि हिमाचल सरकार को तुरंत पंजाब सरकार से बातचीत करनी चाहिए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करनी चाहिए.
वहीं, राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी मामले में गंभीरता दिखाने की बात कही है और भविष्य में ऐसी घटना न होने की भी बात कही है.
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि हिमाचल की बसों को तोड़ा जा रहा है और यात्रियों को परेशान किया जा रहा है, जो बेहद चिंता का विषय है. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे पंजाब के मुख्यमंत्री से संपर्क कर सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए कदम उठाएं. उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं को हल्के में नहीं लिया जा सकता, क्योंकि इससे दोनों राज्यों के बीच संबंध प्रभावित हो सकते हैं.
उन्होंने अपने कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि जब धर्मशाला विधानसभा में खालिस्तान के नारे लगे थे, तब उनकी सरकार ने महज दो दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि सरकार को इसी तरह की तत्परता दिखानी चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि कानून-व्यवस्था को किसी भी तरह से प्रभावित न होने दिया जाए. नेता प्रतिपक्ष ने यह भी कहा कि हिमाचल प्रदेश में पंजाब के लोगों का हमेशा स्वागत है, लेकिन कानून का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है.
हिमाचल एक शांतिपूर्ण राज्य है, जहां बाहरी लोगों को कभी किसी तरह की परेशानी नहीं होती, लेकिन अगर हमारी बसों पर हमला होगा और लोगों को डराया जाएगा, तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सरकार से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हुए कहा कि दोषियों को कानून के मुताबिक कड़ी सजा दी जानी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों. हिमाचल के लोगों और उनकी संपत्ति की सुरक्षा सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी है.
वहीं, हिमाचल प्रदेश के कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि सरकार इस मामले को हल्के में नहीं ले सकती और जल्द ही उचित कदम उठाए जाएंगे. इस तरह की घटनाओं के पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सबसे जरूरी है कि मामले की गहराई से जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.