Home >>Himachal Pradesh

शिमला-शीलघाट रूट पर ब्रेक फेल होने से HRTC बस पलटी, बाल-बाल बचे यात्री

HRTC Bus Accident: शिमला-शीलघाट बस सरयांज-पिपलुघाट सड़क पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया. बस के ब्रेक फैल हो जाने से यह दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हालांकि, चालक की सूझ-बुझ और त्वरित निर्णय क्षमता के कारण भारी नुकसान होने से बच गया.

Advertisement
शिमला-शीलघाट रूट पर ब्रेक फेल होने से HRTC बस पलटी, बाल-बाल बचे यात्री
Raj Rani|Updated: May 16, 2025, 10:55 AM IST
Share

Solan News(मनुज शर्मा): शिमला-शीलघाट मार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब सरयांज-पिपलुघाट सड़क पर HRTC की एक बस ब्रेक फेल हो जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बस में करीब 20 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि सभी यात्री सुरक्षित हैं, हालांकि कुछ को मामूली चोटें आई हैं. उन्हें तत्काल प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध करवाई गई.

बताया जा रहा है कि यह बस शीलघाट से शिमला की ओर जा रही थी, जब अचानक ब्रेक फेल हो गए और बस सड़क किनारे पलट गई. हादसा सुबह के समय हुआ, जिससे सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

इस हादसे में बस चालक की सूझ-बूझ और त्वरित निर्णय ने बड़ा नुकसान होने से बचा लिया. चालक द्वारा स्थिति को नियंत्रण में लाने के प्रयासों की सराहना की जा रही है. अगर समय रहते सही कदम न उठाया जाता, तो यह दुर्घटना और भी गंभीर हो सकती थी.

फिलहाल, प्रशासन ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है. तकनीकी कारणों, खासकर ब्रेक फेल होने के पीछे की वजहों की गहराई से जांच की जा रही है. परिवहन विभाग का कहना है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी सुधार और सुरक्षा उपाय किए जाएंगे.

यह हादसा एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन की तकनीकी जांच और मेंटेनेंस की आवश्यकता की ओर इशारा करता है. स्थानीय प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्कता बढ़ाने के संकेत दिए हैं.

Read More
{}{}