Home >>Himachal Pradesh

HRTC चालक परिचालकों ने पंजाब में बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उठाई मांग

Himachal News: नाहन में HRTC चालक और परिचालकों ने पंजाब में बसों पर पोस्टर लगाने वाले लोगों के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग उठाई है.  

Advertisement
HRTC चालक परिचालकों ने पंजाब में बसों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की उठाई मांग
Raj Rani|Updated: Mar 25, 2025, 04:12 PM IST
Share

Nahan News(देवेंदर वर्मा): हिमाचल प्रदेश चालक परिचालक यूनियन ने मांग की है कि पंजाब राज्य में जाने वाली HRTC बसों की हिमाचल और पंजाब सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करें ताकि चालक परिचालक भी अपने आप को महफूज समझे और सवारियों को भी परेशानियों का सामना न करना पड़े. सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज सिरमौर जिला चालक परिचालक यूनियन के चुनाव आयोजित हुए जिसके बाद चालक यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष मान सिंह ठाकुर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

ये भी पढ़े-: माफिया राज के खिलाफ 27 मार्च को चौड़ा मैदान शिमला में होगा विशाल प्रदर्श: डॉ राजीव बिंदल

मानसिंह ठाकुर ने कहा कि पंजाब में हिमाचल परिवहन निगम की चार बसों को अभी तक निशाना बनाया गया है. जिसमें बसों पर पोस्टर चिपकाने के साथ-साथ विवादित स्लोगन भी लिखे गए हैं जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है उन्होंने कहा कि मामले में दोनों सरकारों को आपस में बातचीत कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करते हुए देशद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए ताकि माहौल शांतिपूर्ण रहे.

ये भी पढ़े-: Mandi Firing Case: मंडी में ढाबा संचालक पर फायरिंग करने वाले आरोपी गिरफ्तार, अवैध बंदूक भी जब्त

मान सिंह ठाकुर ने कहा कि निगम के चालक परिचालकों का अभी भी करीब 200 करोड रुपए प्रबंधन पर बकाया है जो कर्मचारियों ने लेना है. वहीं उन्होंने कहा कि हाल ही में सरकार ने चालक परिचालकों के 15 करोड रुपए जारी किए है जिसके लिए कर्मचारी सरकार का आभार जताया रहा है. उन्होंने उम्मीद जताई कि वायदे के मुताबिक जल्द प्रबंधन और सरकार कर्मचारियो की शेष अदाएगी भी करेगी.

 

Read More
{}{}