Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों ने 72 घंटे की हड़ताल का ऐलान कर दिया है. गौरतलब है कि हिमाचल सरकार ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की स्वर्णजयंती समारोह जे दौरान 12 नवंबर को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मंच से घोषणा की थी कि 50 करोड़ रुपए रात्रि और अतिरिक्त समय भत्ता सहित 9 करोड़ रुपए मेडिकल बिल दिसंबर माह तक दिया जाएगा. इसके पश्चात एचआरटीसी संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से उनके आवास ओक ओवर में मुलाकात की थी जहां मुख्यमंत्री द्वारा 15 करोड़ रुपए रात्रि और अतिरिक्त समय भत्ते को देने की बात को स्वीकारा था.
मगर सरकार ने उसे 20 फरवरी तक इनकी अदायगी नहीं की जिससे खफा होकर अब हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालकों व परिचालकों ने सरकार को तीन दिन का समय दिया है और 9 मार्च से 12 मार्च तक हड़ताल करने की चेतावनी भी दी है. व यात्रियों से 9 मार्च रात 12 बजे के बाद ऑनलाइन एडवांस बुकिंग ना करने की बात कही है.
वहीं एचआरटीसी चालकों व परिचालकों द्वारा तीन दिन की हड़ताल की चेतावनी को लेकर हिमाचल प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा है. डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि हिमाचल पाथ परिवहन निगम एक के बाद एक कंट्रवर्सी में दिखाई दे रही है जहाँ एचआरटीसी के किराए में बढ़ोतरी देखने को मिलती है तो कभी हीटर का किराया चार्ज किया जाता है.
अब हालत ऐसे बन गए हैं की एचआरटीसी कर्मचारी लगातार अपनी मांगो को लेकर आंदोलन कर रहा है मगर सरकार के कानों में जूँ तक नहीं रैंग रही है. साथ ही डॉक्टर राजीव बिंदल ने कहा कि प्रदेश सरकार को केवल आंदोलन के बाद ही समाधान सूझता है जिसका नतीजा है की पटवारी व क़ानूनगो पेन डाउन स्ट्राइक पर है तो अब एचआरटीसी चालकों व परिचालकों ने भी हड़ताल की चेतावनी दे दी है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की वर्तमान स्थिति ऐसी है कि अपने वादों से मुकरी कांग्रेस सरकार धीरे-धीरे सभी मोर्चों पर फेल साबित हो रही है.