Nahan News(देवेंदर वर्मा): सिरमौर जिले के हरिपुरधार स्थित प्रसिद्ध मां भंगायणी मंदिर में चैत्र नवरात्रि के अंतिम दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. समुद्र तल से लगभग 2500 मीटर की ऊंचाई पर स्थित इस पावन स्थल पर हजारों श्रद्धालु माता के दर्शन को पहुंचे और विशेष धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लिया.
नवरात्रों के अंतिम दिन मंदिर में चल रहे विशेष पाठ का समापन पूर्णाहुति के साथ किया गया. इसके बाद पारंपरिक कन्या पूजन का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने कन्याओं को भोजन करवाकर उनका आशीर्वाद लिया. हर साल की तरह इस बार भी हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड सहित कई अन्य राज्यों से श्रद्धालु यहां पहुंचे, जो इस शक्तिपीठ के प्रति गहरी श्रद्धा रखते हैं.
ये भी पढ़े-: हिमाचल कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, जानें क्या बदलेगा आम जनता और कर्मचारियों के लिए
मां भंगायणी मंदिर समिति के सचिव बलबीर ठाकुर ने जानकारी दी कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तैयारियां पहले से पूरी कर ली गई थीं. मंदिर तक पहुंचने वाले रास्तों पर विशेष सफाई और सुरक्षा व्यवस्था की गई, साथ ही दूरदराज से आने वाले भक्तों के लिए भंडारे की व्यापक व्यवस्था की गई थी.
ये भी पढ़े-: हमीरपुर में अमरूद की तीन नई किस्मों को शिवा प्रोजेक्ट में किया जाएगा शामिल
उन्होंने कहा कि मां भंगायणी की असीम कृपा से यहां हर वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है और यह मंदिर आस्था, विश्वास और भक्ति का एक अद्वितीय केंद्र बन चुका है. नवरात्रि मेलों के दौरान यह स्थान केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सांस्कृतिक एकता का प्रतीक भी बन जाता है.