Nurpur News(भूषण शर्मा): विधानसभा नूरपुर में इस समय जहां निर्माणाधीन फोरलेन पर वाहन चलाना चैलेंज बना हुआ है तो दूसरी तरफ लिंक रोड़ भी टूटे हुए है. दरअसल नूरपुर की पंचायत की स्थानीय जनता ने कोपडा़ लिंक रोड़ नूरपुर टू कोपडा़ की दयनीय स्थिति को देखते हुए एकत्रित होकर मीडिया के माध्यम से स्थानीय प्रशासन से सड़क की दशा को सुधारने की गुहार लगाई है.
स्थानीय लोगों ने बताया कि भारी बरसात के कारण सड़क के किनारे तो टूटे ही है मगर सड़क के बीचोंबीच पड़े खड्डो की बदौलत सड़क पर वाहन चलाना एक चैलेंज है.
ये भी पढ़ें-: AICC प्रवक्ता का केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र, हिमाचल के सेब कारोबार को बचाने की मांग
लोगों ने बताया कि टूटी फूटी सड़क पर दोपहिया वाहन चलाना मौत को गले लगाने जैसा है. जहां कभी भी किसी वाहन चालक के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है.
उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि विभाग इस तरफ भी ध्यान दें तथा कम से कम खड्डों पर पैच वर्क का कार्य ही कर दे ताकि लोगों को वाहन चलाने में सुविधा हो.
ये भी पढ़ें-: Himachal Cloud Burst: हिमाचल में बादल फटने और फ्लैश फ्लड से 5 मौतें, 16 लापता; 332 लोगों को बचाया गया
वहीं दूसरी तरफ नूरपुर एसडीएम अरूण शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बरसात से पहले भी सड़क पर कार्य किया गया है. मगर फिर भी अगर समस्या है तो इसके लिए विभाग को सड़क का मुआयना करने संबंधी निर्देश दे दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-: Himachal Weather: हिमाचल में मौसम का कहर; 10 से ज्यादा की मौत, कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा का ध्यान रखा जाएगा तथा शीघ्र ही सड़क पर पैच अप कर सड़क को ठीक कर दिया जाएगा.