Home >>Himachal Pradesh

तिरंगा यात्रा में गूंजा भारत का शौर्य; जयराम ठाकुर बोले- 'पीएम मोदी द्वारा अप्रेशन सिंदूर को अभी रोका गया खत्म नही हुआ'

Dharamshala Tiranga Yatra: तिरंगा यात्रा में भाजपा नेताओं, पूर्व सैनिकों, विभिन्न सामाजिक संगठनों और आम लोगों ने भारतीय सेना के शौर्य और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चलाए गए "ऑपरेशन सिंदूर" के समर्थन में एकजुटता दिखाई. यात्रा कोतवाली बाजार से कचहरी चौक तक निकाली गई, जिसमें हर हाथ में तिरंगा लहराता नजर आया.  

Advertisement
तिरंगा यात्रा में गूंजा भारत का शौर्य; जयराम ठाकुर बोले- 'पीएम मोदी द्वारा अप्रेशन सिंदूर को अभी रोका गया खत्म नही हुआ'
Raj Rani|Updated: May 15, 2025, 07:33 PM IST
Share

Dharamshala News(विपन कुमार): देश के प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की सोच व भारतीय सेना के शौर्य से पाकिस्तान के खिलाफ सफल हुए अप्रेशन सिंदूर को लेकर भाजपा नेताओं, पूर्व सैनिकों, विभिन्न एनजीओ व समस्य वर्ग द्वारा धर्मशाला के कोतवाली बाजार से कचहरी चौक तक तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस दौरान सभी ने भारतीय सेना के शौर्य को लेकर नारे लगाए तथा पाकिस्तान के खिलाफ जमकर हल्ला बोला. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, कांगड़ा चंबा लोकसभा सांसद डॉ राजीव भारद्वाज सहित काफी तादात में बीजेपी कार्यकर्ता और अन्य लोग शामिल हुए.

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से भारत की सेना, जिसने वीरता के साथ पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध लड़ा और पाकिस्तान को घुटने टेकने के लिए मजबूर कर दिया उस सेना का सम्मान किया जा रहा है. पहलगाम में धर्म पूछ कर निर्दोष लोगों को गोली मारी गई. उसके खिलाफ लोगों में आक्रोश था. प्रधानमंत्री ने कहा था कि ऐसे लोगों कल्पना से परे सजा मिलेगी, जिसके बाद सेना ने कार्रवाई करते हुए आतंक के नौ ठिकानों को ध्वस्त किया. 

ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर भी कार्रवाई हुई और पाकिस्तान तबाही के कगार पर पहुंच गया. तिरंगा यात्रा के जरिए ऑपरेशन में शहीद हुए सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. हर वर्ग आज तिरंगा यात्रा में शामिल हो रहा है। उन्होंने कहा यह अप्रेशन सिंदूर को लेकर तिरंगा यात्रा है. इसमें पार्टी का कोई झंडा नही है, भारतीय सेना के र्शोर्य के लिए आज हर किसी के हाथ में तिरंगा है. उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि अभी सीजफाॅसयर हुआ है, अप्रेशन सिंदूर रुका नही है. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान के ओर से जरा भी नापाक हरकत की गई तो युद्ध आर-पार होगा.

भारत की मारक क्षमता को दुनिया ने देखा: डा. राजीव बिंदल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. राजीव बिन्दल ने कहा कि भारतीय सेनाओं द्वारा जो अदम्य साहस, वीरता दिखाते हुए पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद के ठिकानो को नेस्तोनाबूत किया और भारत की तीनों सेनाओं ने आधुनिक तकनीक के माध्यम से अचूक निशानेबाजी करते हुए बिना पाकिस्तान में घुसे पाकिस्तान की रक्षा प्रणााली को ध्वस्त किया व 30 से अधिक एयर वेस को तबाह किया. 

इस ऑपरेशन सिंदूर ने सारे विश्व की आंखे खोलकर रख दी और भारत की मारक क्षमता को दुनिया ने देखा और सराहा. बिंदल ने कहा कि चार लोकसभा क्षेत्र में 14 से लेकर 17 मई तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. उसके बाद विधानसभा क्षेत्रों में भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. यात्रा का लक्ष्य सेना का सम्मान करना है. पीएम मोदी ने साफ किया है आतंकवाद को अब युद्ध की तरह लिया जाएगा. पाकिस्तान जो परमाणु युद्ध का डर दिखाता था. उसे 72 घंटों में घुटनों पर लाया है. इसके लिए पीएम मोदी, सैनिकों और वैज्ञानिकों को बधाई.

Read More
{}{}