Home >>Himachal Pradesh

भारत-पाक तनाव का कुल्लू-मनाली पर्यटन पर असर, होटल कारोबारियों को भी झेलना पड़ रहा नुकसान

कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार पर युद्ध जैसे हालातों का असर पड़ा रहा है. सीमा पर स्थिति सामान्य होने के बाद पर्यटन कारोबार बढ़ने की उम्मीद है. अपेक्षा के अनुरूप पर्यटक नहीं आने से पर्यटन कारोबारी निराश है.   

Advertisement
भारत-पाक तनाव का कुल्लू-मनाली पर्यटन पर असर, होटल कारोबारियों को भी झेलना पड़ रहा नुकसान
Raj Rani|Updated: May 09, 2025, 06:19 PM IST
Share

Kullu News(मनीष ठाकुर): भारत-पाकिस्तान के बीच चल रही तनातनी का असर कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार पर देखने को मिल रहा है. देश में चल रहे युद्ध जैसे हालातों के बीच अब कुल्लू मनाली में होटल कारोबार भी प्रभावित हुआ है. ऐसे में यहां होटलों में ऑक्युपेंसी भी कम हुई है. जिससे यहां के पर्यटन कारोबार पर भी असर देखने को मिल रहा है. हालांकि होटल कारोबारी इस समय पर अपने देश के मजबूत डिफेंस की तारीफ करते हुए भी नजर आ रहे है.

पर्यटन कारोबारियों का कहना है कि फिलहाल पर्यटक जोखिम नहीं उठाना चाहते है. लिहाजा, पर्यटकों ने अपने घूमने के कार्यक्रम टाल दिए गए है. होटल मैनेजर काविश ने बताया कि पर्यटन सीज़न के चलते पहले जहां उनके होटल में 70 से 80 प्रतिशत की ऑक्युपेंसी चल रही थी. वहीं अब इसपर भी असर साफ देखने को मिल रहा है. 

ऐसे में अब आगामी दिनों के लिए भी होटलों के बुकिंग कैंसिल होना शुरु हो गयी है. ऐसे में देश की सरकार के द्वारा दिए गए आदेशों को देखते हुए लोग भी बेवजह घरों से बाहर निकलने से बच रहे है. उन्होंने बताया कि इन दिनों वही पर्यटक यहां मौजूद है जो या तो इस स्थिति से पहले यहां आ गए थे. ऐसे में इस हालत को देखते हुए होटल कारोबारी भी बुकिंग कैंसिल होने पर लोगों को रिफंड कर रहे है.

होटल कारोबारी नवनीत सूद ने बताया कि इस सीजन के शुरू होने से जहां अप्रैल के माह में कुल्लू मनाली में अच्छा कारोबार होने के उम्मीद थी. वहीं अब पहलगाम के बाद से कुल्लू मनाली के पर्यटन कारोबार पर असर पड़ने लगा है. लेकिन ऐसे में पर्यटन कारोबारियों ने बड़े ही सकारात्मक तरीके से इस चीज को देखा है. 

उन्होंने कहा कि इस वक्त चाहे कारोबार में नुकसान हो लेकिन वह देश की सरकार के हर फैसले को समर्थन करते है. उन्हें उम्मीद है कि देश की सरकार आतंकवाद का खात्मा करेगी. ऐसे में लोग देश के साथ है. चाहे कारोबार में अभी नुकसान झेलना पड़े.

Read More
{}{}