Nahan News(देवेंदर वर्मा): अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने केंद्र सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड में किए गए संशोधन के फैसले का समर्थन करते हुए इसे सरकार का अच्छा निर्णय बताया है. देर रात नाहन में प्रवीण तोगड़िया हिंदू परिषद कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.
प्रवीण तोगड़ीया ने कहा कि केंद्र सरकार के इस फैसले का पूर्ण समर्थन करते हैं क्योंकि संशोधन की आवश्यकता देखी जा रही थी साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि और अच्छा होता यदि वक्फ बोर्ड को ही समाप्त कर दिया जाता.
प्रवीण तोगड़िया ने यह भी कहा कि जनसंख्या नियंत्रण कानून और समान नागरिक कानून कानून की भी आवश्यकता देखी जा रही है. उन्होंने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार जल्द यह कानून भी लेकर आएंगी.
प्रवीण तोगड़िया ने कहा कि सिरमौर जिला में 500 हनुमान चालीसा केंद्र खोले जाएंगे साथ ही देश भर में एक लाख गांव में हनुमान चालीसा केंद्र खोलने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने कहा कि ये केंद्र न केवल धार्मिक गतिविधियों का केंद्र होंगे बल्कि हिंदू परिवारों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, सम्मान और समृद्धि के लिए सेवा स्थल भी बनेंगे. इनमें गरीबों को हर महीने अनाज, बीमारों को मुफ्त चिकित्सा, महिला सुरक्षा व स्वास्थ्य प्रशिक्षण और रोजगार में सहयोग जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.