Himachal Pradesh/राकेश माल्हि: देश भर में आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम मनाया जा रहा है और देश के अलग अलग जगह पर महिलाओं को उनके द्वारा किए गए बेहतरीन कार्य को लेकर उन्हें सम्मानित भी किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला में भी भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम मनाया गया. इस कार्यक्रम में बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर सहित तमाम भाजपा के मौजूदा और पूर्व विधायक सहित बड़ी संख्या में महिला शक्ति ने भाग लिया.
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी अहम भूमिका निभाई और मंच संचालन से लेकर अनेक मुद्दों पर अपनी बात रखी. अनुराग ठाकुर ने मीडिया से रूबरू होते हुए महिला दिवस कार्यक्रम पर देश की तमाम महिलाओं को महिला दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी है. उन्होंने कहा कि महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान राष्ट्र निर्माण और परिवार समाज के कल्याण में रहा है. आज आप जिस तरफ भी नजर दौड़ाएं वहां पर हर क्षेत्र में बेटियों की स्कूल की बात करें तो खेलों में अच्छा प्रदर्शन किया जा रहा है.
मेडल लाने में भी महिलाएं आगे हैं अगर राजनीति की बात करें तो राजनीति के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश में 50% आरक्षण पंचायत चुनाव में महिलाओं को दिया गया है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति बंधन बिल लाकर 33% आरक्षण विधानसभा और लोकसभा में सुनिश्चित कर दिया है और संगठन में भी मंडल और राष्ट्रीय स्तर पर हम सुनिश्चित कर रहे हैं. देश की भारतीय फौज में भी 10 हजार महिलाएं अधिकारी से लेकर लड़ाकू विमान उड़ाने में शामिल है.
वहीं दूसरी और रिपब्लिक डे में परेड में नारी शक्ति लीड कर रही है दुनिया भर में महिला पायलट सबसे ज्यादा भारत में है. आज भारत कि राष्ट्रपति एक महिला है. हम कह सकते हैं कि भारतीय नारी सब पर भारी आज उनका काम उनकी पहचान बन रही है. वहीं उन्होंने हिमाचल सरकार द्वारा महिलाओं को ₹1500 में महीना दिए जाने पर कांग्रेस को घेरा है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने इसकी शुरुआत एक छोटे जिले से की गई थी लेकिन आज भी शुरुआती दौर में वहां पर कुछ ही महिलाओं को ₹1500 दिया गया है. जबकि सरकार के कार्यकाल में महिलाएं अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है. कांग्रेस के राष्ट्रीय नेतृत्व से यह सवाल खड़ा हो रहा है कि जहां एक और ऐसा वातावरण है कुछ ऐसी घटनाएं हुई है जहां महिलाएं अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है. यह एक तरफ मोदी सरकार ने महिलाओं को रोजगार के अवसर दिए और उन्हें अनेको सुविधाएं और संसाधन मिल रहे हैं और उनके परिवार पावरफुल हो रहे हैं. वहीं दूसरी ओर राज्य की सरकारों को भी और बढ़ चढ़कर काम करने चाहिए.