Home >>Himachal Pradesh

जब्ल्ल का बाग से त्रिलोकपुर तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन, 8.20 करोड़ की लागत से बनेगा 12 किलोमीटर लंबा मार्ग

विधायक अजय सोलंकी ने आज जब्ल्ल का बाग से त्रिलोकपुर होते हुए कड़ईवाला और खरकों गांव तक प्रस्तावित लगभग 12 किलोमीटर लंबी सड़क का भूमि पूजन किया. इस सड़क के निर्माण पर कुल 8 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत आएगी.

Advertisement
जब्ल्ल का बाग से त्रिलोकपुर तक सड़क निर्माण का भूमि पूजन, 8.20 करोड़ की लागत से बनेगा 12 किलोमीटर लंबा मार्ग
Raj Rani|Updated: Jun 10, 2025, 07:06 PM IST
Share

Nahan News( देवेंदर वर्मा): जब्ल्ल का बाग से त्रिलोकपुर वाया कड़ईवाला, खरकों सड़क का विधायक अजय सोलंकी ने आज भूमि पूजन कर क्षेत्र के लोगों की वर्षों से चली आ रही है मांग को पूरा किया है. इस मौके पर उन्होंने यहां क्षेत्र के लोगों की जन्म समस्याएं भी सुनी. जिनमें से कुछ का समाधान मौके पर किया गया और कुछ समस्याओं के जल्द समाधान के लिए अधिकारियों को आदेश दिए गए.

मीडिया से बात करते हुए विधायक अजय सोलंकी ने कहा कि क्षेत्र के लोगों की पिछले करीब 40 वर्षों से इस सड़क निर्माण को लेकर मांग चली आ रही थी. इसके लिए उन्होंने क्षेत्र के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पूर्व के विधायकों ने अपनी प्राथमिकता में रखा था और उनके द्वारा भी पहले वर्ष में ही इस सड़क निर्माण को विधायक प्राथमिकता में शामिल किया गया था. उन्होंने कहा कि करीब 12 किलोमीटर लंबी इस सड़क निर्माण पर 8 करोड़ 20 लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी. यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए सुगम, सुरक्षित और तेज आवागमन का नया मार्ग सिद्ध होगी. इसके लिए उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू का आभार जाता है.

उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयास थे जिन्होंने अधिकारियों को निर्धारित समय अवधि के भीतर फॉरेस्ट क्लीयरेंस और अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश दिए थे. जिसके बाद स्वीकृति के लिए इसे केंद्र को भेजा गया और अब केंद्र सरकार से स्वीकृति मिलने के बाद इस सड़क निर्माण के लिए बजट का प्रावधान किया गया और इसका निर्माण कार्य शुरू हो पाया है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि बहुत जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होगा और प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के कर कमलों द्वारा इसका लोकार्पण भी किया जाएगा.

Read More
{}{}