Bilaspur News: हिमाचल प्रदेश के राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने गुरुवार को बिलासपुर के कहलूर खेल परिसर में चल रहे पटवारी-कांगो महासंघ के पहले राज्यस्तरीय स्पोर्ट्स मीट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की.
इस अवसर पर उन्होंने 11 जिलों से आए 600 से अधिक पटवारी और कानूनगो को संबोधित किया और विभाग की कार्य प्रणाली में सुधार और कर्मचारियों की मांगों पर सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया. वहीं समापन समारोह के दौरान मंत्री जगत सिंह नेगी ने जमकर नाटी भी डाली.
वहीं, खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि राजस्व विभाग प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था का आधार है और समय आ गया है कि इसके प्रति लोगों की सोच में बदलाव लाया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी कर्मचारियों के हितों का संरक्षण कर रही है और उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार किया जा रहा है.
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार की ओर से राजस्व लोक अदालतों के माध्यम से जनता को बड़ी राहत प्रदान की जा रही है. अब तक प्रदेश में 2,02,355 इंतकाल, 12,279 तक्सीम, 19,844 निशानदेही और 5,110 राजस्व सुधार से जुड़े मामलों का निपटारा किया जा चुका है.
साथ ही इन उपलब्धियों के लिए उन्होंने राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की सराहना भी की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 216 कानूनगो और 250 पटवारी के पद रिक्त हैं, जिन्हें पदोन्नति के माध्यम से भरा जाएगा. इसके अतिरिक्त 900 नए पटवारी पदों की भर्ती के लिए स्वीकृति दे दी गई है, जिनकी प्रक्रिया जल्द शुरू होगी.
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि राजस्व एक्ट में बदलाव किए जा रहे हैं, जिसके तहत सभी कार्यों को निर्धारित समय सीमा में पूरा करने की योजना बनाई जा रही है. गौरतलब है कि समापन समारोह से पूर्व जगत सिंह नेगी ने सोलन और ऊना के बीच खेले गए फाइनल मैच का आनंद लिया और विभिन्न श्रेणियों में विजेताओं खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए.
साथ ही उन्होंने आयोजन के लिए 2 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की और अगले वर्ष इस स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किन्नौर में किये जाने की बात भी कही. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में राजस्व विभाग से जुड़े पटवारियों व क़ानूनगो का खेल गतिविधि से जुड़ना अच्छा संकेत है और इस तरह के खेल आयोजनों से जहां उनका शारीरिक व मानसिक विकास होता है तो साथ ही व्यस्तता भरे जीवन में कुछ समय निकालकर इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से आपसी मेलजोल भी बढ़ता है.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर