Home >>Himachal Pradesh

जगत सिंह नेगी का जयराम ठाकुर पर पलटवार: "जनजातीय होने के कारण बना रहे निशाना"

हिमाचल के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. नेगी ने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर उन्हें उनके जनजातीय समुदाय से होने के कारण लगातार निशाना बनाते हैं.

Advertisement
जगत सिंह नेगी का जयराम ठाकुर पर पलटवार: "जनजातीय होने के कारण बना रहे निशाना"
Raj Rani|Updated: Jul 21, 2025, 04:56 PM IST
Share

Shimla News(अंकुश डोभाल): हिमाचल प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर बाल की खाल निकालने का काम करते हैं. मुख्यमंत्री रहते हुए भी वे मुझपर निशाना साधते थे. नेगी ने आरोप लगाया कि जयराम ठाकुर उन्हें जनजातीय होने की वजह से निशाना बनाते हैं और उनके लिए हीन भावना रखते हैं.

जगत सिंह नेगी ने कहा कि आपदा के दौरान उन्होंने अधिकारियों के साथ बात कर रेस्क्यू का काम करवाया. सरकार कागज़ी बात पर ध्यान नहीं रखती है। उन्होंने आरोप लगाया कि पहले भी आपदा के वक़्त बीजेपी ने सरकार का साथ नहीं दिया. नेगी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार आपदा प्रभावितों तक मदद पहुंचाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता आपदा प्रभावितों की मदद करना है और सरकार इस दिशा में काम कर रही है.

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. प्रदेश भर में 500 से अधिक सड़कें बंद हैं, जिससे यातायात और आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई हैं. जगत नेगी ने बताया कि 1,199 स्थानों पर बिजली के ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं, जिससे लोगों को बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है. 676 पेयजल परियोजनाएं भी प्रभावित हुई हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी की समस्या हो सकती है. 

20 जून से अब तक 125 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 34 लोग अभी भी लापता हैं. राज्य सरकार को आपदा में 1,200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. प्रदेश में 471 सड़कें बंद हैं और 1,199 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं. इसी तरह 676 पेयजल परियोजनाएं प्रभावित हुई हैं.

Read More
{}{}