Home >>Himachal Pradesh

Himachal News: नैनादेवी मंदिर पहुंचे पति-पत्नी जसराज व सुरीली गौतम, परिवार के सुख समृद्धि की कामना की

Naina Devi Mandir: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर पति-पत्नी जसराज व सुरीली पहुंचे. बता दें, पंजाबी हास्य कलाकार स्वर्गीय जसपाल भट्टी के बेटे हैं जसराज व बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की छोटी बहन है सुरीली गौतम. 

Advertisement
Himachal News: नैनादेवी मंदिर पहुंचे पति-पत्नी जसराज व सुरीली गौतम, परिवार के सुख समृद्धि की कामना की
Muskan Chaurasia|Updated: Jan 08, 2025, 02:04 PM IST
Share

Bilaspur News: देवभूमि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर स्थित शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर (Shree Naina Devi Mandir) में हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन के लिए आते हैं. जहां एक ओर मां नैनादेवी का दरबार आम भक्तों के लिए हमेशा खुला रहता है तो साथ ही राजनेता व फिल्म स्टार भी माता रानी के दर्शन कर अपने नए साल की शुरुआत करना नहीं भूलते हैं. 

फिल्मकार जसराज भट्टी अपनी धर्मपत्नी के नैनादेवी मंदिर पहुंचे
इसी के मद्दनेजर पंजाब के मशहूर हास्य कलाकार स्वर्गीय जसपाल भट्टी के बेटे व फिल्मकार जसराज भट्टी अपनी धर्मपत्नी सुरीली व बेटे के साथ शक्तिपीठ श्री नैनादेवी मंदिर पहुंचे हैं. गौरतलब है कि सुरीली गौतम पंजाबी फ़िल्म की एक्ट्रेस हैं व बॉलीवुड फ़िल्म अभिनेत्री यामी गौतम की बहन है. 

दंपत्ति ने सुख समृद्धि की कामना की
वहीं, सुरीली व जसराज के नैनादेवी मंदिर पहुंचने पर पुजारी नितिन गौतम ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना करवाई और प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डालकर दंपत्ति ने अपने परिवार की सुख समृद्धि की कामना भी की है. जिसके बाद पुजारी द्वारा माता रानी की चुनरी भेंट कर सुरीली व जसराज को सम्मानित भी किया है. 

नए साल की शुरुआत माता रानी के आशीर्वाद से 
इस दौरान सुरीली गौतम ने कहा की समय-समय पर मां नैनादेवी के दर्शनों के लिए वह माता रानी के दरबार आना नहीं भूलते क्योंकि नैनादेवी उनका घर ही है और नए साल की शुरुआत माता रानी के आशीर्वाद से करना वह कभी नहीं भूलते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी काम की शुरुआत करना मां नैनादेवी के आशीर्वाद के बिना अधूरा है. इसलिए वह माता रानी आशीर्वाद लेने आये हैं. 

साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि मां नैनादेवी के दरबार में जरूर आयें क्योंकि माता रानी के दरबार में भक्त जो भी कामना करते है. उसे मां नैनादेवी जरूर पूरी करती है. वहीं नैनादेवी मंदिर के पुजारी नितिन गौतम ने कहा कि सुरीली गौतम व जसराज भट्टी मां नैनादेवी के दरबार में आये हैं और उन्होंने विधि विधान के साथ पूजापाठ व हवन यज्ञ के बाद माता रानी की चुनरी उन्हें भेंट की है ताकि मां नैनादेवी का आशीर्वाद उनपर बना रहे.

रिपोर्ट- विजय भारद्वाज, बिलासपुर

 

Read More
{}{}