Home >>Himachal Pradesh

दिल्ली में BJP की जीत के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे JP Nadda, जबली में BJP कार्यालय की रखी आधारशीला

Bilaspur News: दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत के बाद भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा कल पहली बार अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे. बिलासपुर के दो दिवसीय दौरे के पहले दिन जबली में भाजपा कार्यालय दीप कमल की आधारशीला रखी तो सर्किट हाउस में भाजपा विधायकों, कार्यकर्ताओं व नेताओं ने अभिनंदन समारोह का आयोजन किया.   

Advertisement
दिल्ली में BJP की जीत के बाद पहली बार बिलासपुर पहुंचे JP Nadda, जबली में BJP कार्यालय की रखी आधारशीला
Raj Rani|Updated: Mar 06, 2025, 06:42 PM IST
Share

Himachal Pradesh/विजय भारद्वाज: दिल्ली में भाजपा की शानदार जीत के बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नडडा पहली बार अपने गृह जिला बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने जबली में जिला भाजपा कार्यालय दीप कमल की आधारशिला रखकर भुमि पूजन किया. वहीं जगत प्रकाश नडडा के बिलासपुर के जबली पहुंचने पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जमकर स्वागत किया है. 

वहीं इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल, हिमाचल भाजपा प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, राज्यसभा सांसद सिकंदर कुमार, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग सहित बिलासपुर जिला से तीनों भाजपा विधायक मौजूद रहे. वहीं जगत प्रकाश नडडा ने जबली ने जिला भाजपा कार्यालय की आधारशिला रखने के बाद सर्किट हाउस बिलासपुर पहुंचे जहां उन्होंने गार्ड ऑफ ओनर लिया और फिर भाजपा द्वारा आयोजित अभिनंदन समारोह में शिरकत की है, जहां उन्हें भाजपा विधायकों ने पहाड़ी टोपी, शॉल व तलवार भेंट कर सम्मानित किया है. 

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंच से प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा है. जयराम ठाकुर ने कहा की दिल्ली में भाजपा की सरकार बन गई है और अब हिमाचल प्रदेश की बारी है जिसके पीछे भाजपा का हाथ नहीं बल्कि सरकार की नाकामी है जिसके कारण बुजुर्गों को वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रही तो दूसरी ओर सरकार के टॉयलेट टैक्स, समोसा कांड में एफआईआर दर्ज करना जैसे नए मामले सामने आ रहे हैं तो इसके साथ ही मंदिरों के पैसे पर भी प्रदेश सरकार की नजर है. 

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि शिमला में भाजपा कार्यालय को जिल कार्यालय माना जाएगा इसके अलावा प्रदेश स्तर का एक और भव्य कार्यालय शिमला में बनेगा जिसको लेकर जयराम ठाकुर व राजीव बिंदल को जमीन ढूंढ़ने को कहा. वहीं जेपी नड्डा ने कहा की आज राष्ट्रपति भवन में पद्मश्री अवार्ड के चयनित लोगों की लिस्ट से साफ़ होता है की आज गांव में बेहतरीन काम कर रहा है उसका नाम पद्मश्री के लिए चयनित हुआ और आज राष्ट्रपति भवन में इंडिया नहीं बल्कि भारत बसता है.

Read More
{}{}