Bilaspur News(विजय भारद्वाज): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिला बिलासपुर के दौरे पर हैं. वहीं अपने दौरे के अंतिम दिन जगत प्रकाश नड्डा ने उपायुक्त कार्यालय बिलासपुर परिसर स्थित बचत भवन में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की प्रगति समीक्षा बैठक में मुख्यरूप से शिरकत की है.
वहीं बैठक के दौरान बिलासपुर से विधायक त्रिलोक जमवाल, नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा सहित उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार, एएसपी शिव चौधरी और NHAI के अधिकारी मौजूद रहे. करीबन एक घंटे चलने वाली इस बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने NHAI के अधिकारियों के साथ हिमाचल प्रदेश में चल रही राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के कार्य प्रगति की जानकारी ली है.
वहीं बैठक के पश्चात केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा बचत भवन में ही प्रेसवार्ता कर कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में कईं राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण तेज गति से चला हुआ है जिन्हें अंतिम रूप तक पहुंचाना उनका कर्तव्य बनता है. वहीं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में 25 राष्ट्रीय राजमार्गों पर काम चल रहा है और 2,592 किलोमीटर की योजनाओं को गति दी जा रही हैं.
वहीं इन राष्ट्रीय राजमार्गों में 785 किलोमीटर की सड़कें NHAI बना रही है, जबकि 1,238 किलोमीटर की सड़कें मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड़ ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे द्वारा बनाई का रही हैं, इसके अलावा 569 किलोमीटर की सड़कें बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बनाई जा रहीं हैं. वहीं उन्होंने बताया कि NHAI के अंतर्गत चार मुख्य कॉरिडोर्स हैं जिनमें कीरतपुर से मनाली, पठानकोट से मंडी, परमाणु से सोलन बाया शिमला और शिमला-मटौर राष्ट्रीय राजमार्ग शामिल हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि इन सभी प्रोजेक्ट्स को मुख्यरूप से वर्ष 2026 से वर्ष 2028 तक पूरा कर लिया जाएगा, जिसके संदर्भ में उन्होंने NHAI के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं की सभी प्रोजेक्टस तय समय पर, उच्च गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाए. वहीं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि बैठक के दौरान उनके समक्ष दो बातें सामने आयी थी जिसको लेकर वह मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखू को पत्र लिखेंगे और फ़ोन पर भी वार्ता करेंगे.
इनमें से पहली बात प्रदेश सरकार की कंसल्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम के तहत हिमाचल प्रदेश प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की 23 अप्रैल 2024 की नोटिफिकेशन के तहत इंडस्ट्री की तरह की नेशनल हाईवे को भी प्रदूषण के अंतर्गत देखा जा रहा है और हर साल कंट्रोल बोर्ड से एनओसी लेना अनिवार्य किया गया है, जिससे नेशनल हाईवे के काम में बाधा आती है इसलिए इसे इंडस्ट्री की कैटेगरी से हटाने को लेकर मुख्यमंत्री से बात की जाएगी. इसके साथ ही व्यास नदी में ड्रेजिंग नहीं हो रही है जिसको लेकर प्रदेश सरकार को चिंता करनी चाहिए ताकि व्यास नदी को ड्रेजिंग हो सके अन्यथा इन सभी प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंच सकता है.
वहीं सुमदो काजा से रामपुर की सड़क जिसे बीआरओ द्वारा बनाई जा रही है उसका सेंशन वर्ष 2024 में हुआ था मगर प्रदेश सरकार द्वारा फारेस्ट क्लियरेंश ना मिलने के कारण इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है इसको लेकर भी वह मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे. वहीं जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि 31 किलोमीटर की घुमारवीं-बरठीं-शहतलाई सड़क को अपग्रेडेशन किया जाएगा जिसे CIRF के तहत लिया गया है जिस पर 35 करोड़ रुपये खर्च होंगे और वर्ष 2026 तक इसे पूरा कर लिया जाएगा.
वहीं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने प्रदेश के कैबिनेट मंत्री अनिरुद्ध सिंह द्वारा NHAI के अधिकारी के साथ मारपीट करने के मामले पर दुख जताते हुए कहा कि जिस सरकार में रक्षक ही भक्षक बन जाएं उस सरकार से क्या आशा ली जा सकती है और यह घटना निंदनीय है, बावजूद इसके केंद्र सरकार का पूरा प्रायस है कि इस घटना का प्रदेश की जनता के हितों के लिए बनाये जा रहे प्रोजेक्ट्स पर असर नहीं पड़ेगा.