Bilaspur News(विजय भारद्वाज): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा अपने गृह जिला बिलासपुर के चार दिवसीय दौरे पर पहुंचे हैं. गौरतलब है की जगत प्रकाश नड्डा के पिता नारायण लाल नड्डा 3 जुलाई को 100 वर्ष के पूरे हो जाएँगे जिसको लेकर बिलासपुर के विजयपुर स्थित नड्डा आवास पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं जगत प्रकाश नड्डा इसी कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए एक दिन पहले ही बिलासपुर पहुंचे जहां सर्किट हाउस में भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल सहित भाजपा विधायकों व नेताओं ने उनका स्वागत किया.
वहीं सर्किट हाउस बिलासपुर में पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने गार्ड ऑफ़ ओनर लिया और फिर भाजपा कार्यकर्ताओं व स्थानीय लोगों से मुलाक़ात कर 3 जुलाई को नड्डा आवास पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण भी दिया. वहीं जगत प्रकाश नड्डा ने प्रेसवार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए केंद्र सरकार की योजनाओं का 30 प्रतिशत पैसा भी खर्च ना कर पाने का आरोप लगाया है. केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ दिनों के दौरान आयी प्राकृतिक आपदा में बादल फटने, भूस्खलन व नदियों का जलस्तर बढ़ने से कईं घरों को नुकसान पहुंचना है तो कईं लोग लापता हो गए हैं.
ऐसे में केंद्र सरकार प्रदेश की जनता के साथ है और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राजीव बिंदल लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं. साथ ही जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2023 से अब तक प्राकृतिक आपदा से राहत दिलाने व पुननिर्माण के लिए केंद्र सरकार ने 5 हजार करोड़ रुपये से ज़्यादा का सहयोग देने काम किया है. जिसमें मुख्यरूप से एसडीआरएफ को 1,736 करोड़ रुपये व एनडीआरएफ के माध्यम से 1,071 करोड़ रुपये और स्टेट डिजास्टर मिडिगेशन फंड के तहत 339 करोड़ रुपये यानी कुल मिलाकर 3,146 करोड़ रुपये पिछले तीन वर्षों में भारत सरकार की तरफ से राहत व मद्द के रूप में हिमाचल सरकार को दिए हैं.
इसके साथ ही जून 2025 में 2006 करोड़ रुपये पोस्ट डिजास्टर रिकवरी रिकंस्ट्रक्शन के तहत गृह मंत्रालय की तरफ़ से दिए गए हैं. वहीं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा की प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्टक्चर मिशन के तहत प्रदेश सरकार को वर्ष 2021 से वर्ष 2025 तक 360 करोड़ रुपये से ज़्यादा दिए गए हैं मगर 25 मई को जब मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु ने जगत प्रकाश नड्डा से मुलाकात की थी तो उस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री से कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश को दिए गए पैसे का उपयोग नहीं कर पा रही है और इस योजना के तहत अबतक केवल 78 करोड़ ही खर्च कर पायी है जो कि कुल राशि का 21.7 प्रतिशत ही बनता है.
वहीं उन्होंने कहा कि इस योजना में प्रदेश में 73 ब्लॉक लेवल पब्लिक हेल्थ यूनिट्स बनने थे मगर अबतक केवल 6 ही पूरे हुए हैं और 14 का केवल टेंडर फ्लो हुआ है. इसी तरह 15th फाइननेंस कमीशन के तहत स्वास्थ्य के क्षेत्र में 521 करोड़ रुपये दिए हैं जिसमें से प्रदेश सरकार द्वारा केवल 128 करोड़ 62 लाख रुओये रुपये ही खर्च कर पायी है जो की 24.6 प्रतिशत ही बनता है. वहीं जगत प्रकाश नड्डा ने कहा की 25 मई को मुख्यमंत्री से उनकी मुलाक़ात हुई थी तो उन्होंने जायका के तहत प्रदेश सरकार को जो फंड मिलने को लेकर सहयोग मांगा गया था उसे पूरा करते हुए 30 जून को जायका फंड जो की 1,138 करोड़ रुपये है दिए गए हैं जिसमें से 1,024 करोड़ रुपये बतौर लोन जो की भारत सरकार द्वारा प्रदेश सरकार को बतौर ग्रांट के रूप के दे रही है और भारत सरकार ही यह सारा पैसा भरेगी और सिर्फ़ 113 करोड़ रुपये हिमाचल सरकार को सॉफ्ट लोन के रूप में दिया जाएगा.
वहीं केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत सरकार हिमाचल सरकार का पूर्ण सहयोग कर रही है मगर प्रदेश सरकार केंद्र की योजनाओं का पैसा खर्च कर पाने में असमर्थ साबित हो रही है जो की हिमाचल की जनता के साथ बहुत बड़ा अन्याय है और उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु को 2025 के फाइनेंश ईयर के दौरान केंद्र की इन योजनाओं का पूरा लाभ जनता तक पहुंचाने की अपील करते हुए युद्ध स्तर पर कार्य करने की नसीहत दी है ताकि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं का पूर्ण लाभ प्रदेश के सभी पात्र व्यक्तिओं तक पहुंच सके.