Kangana Ranaut News: राजा रघुवंशी मर्डर केस ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है, और अब इस मामले में बीजेपी सांसद व बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट साझा करते हुए आरोपी पत्नी सोनम रघुवंशी और उसकी सोच पर सवाल उठाए हैं.
"डर के कारण शादी से मना नहीं कर सकती, लेकिन हत्या की साजिश रच सकती है?"
कंगना ने लिखा कि एक लड़की अपने माता-पिता से डर के मारे शादी से मना नहीं कर पाती, लेकिन बाद में प्रेमी और अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रचती है — यह सोच बेहद खतरनाक है. उन्होंने इसे क्रूर, अमानवीय और समाज के लिए गंभीर खतरा बताया.
"मूर्खता को नजरअंदाज करना खतरनाक"
अपने पोस्ट में कंगना ने यह भी कहा कि समाज अक्सर मूर्खता को मज़ाक समझ लेता है, लेकिन ऐसी नासमझी ही सबसे घातक साबित होती है. उन्होंने लिखा, “बुद्धिमान लोग स्वार्थी हो सकते हैं, लेकिन मूर्ख लोग अज्ञानी होकर भी दूसरों को भारी नुकसान पहुंचा सकते हैं.”
क्या है राजा रघुवंशी हत्याकांड?
29 वर्षीय राजा रघुवंशी की हत्या उसकी पत्नी सोनम और उसके प्रेमी द्वारा मेघालय के शिलॉन्ग में कथित रूप से हनीमून के दौरान की गई. आरोप है कि सोनम ने प्रेमी व अन्य दो साथियों के साथ मिलकर राजा को मौत के घाट उतार दिया. कुछ दिनों बाद सोनम ने गाज़ीपुर में आत्मसमर्पण किया, जबकि अन्य आरोपी हिरासत में हैं.
आगे की कार्रवाई
शिलॉन्ग पुलिस ने तीन आरोपियों की 7 दिन की ट्रांजिट रिमांड हासिल की है और एक अन्य आरोपी को मध्य प्रदेश के सागर जिले से गिरफ्तार किया गया है. अब सभी आरोपियों को शिलॉन्ग ले जाकर पूछताछ की जाएगी.
वायरल हुईं शादी की तस्वीरें
इस दर्दनाक हत्याकांड के बीच राजा और सोनम की शादी की तस्वीरें व वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे लोग और भी भावनात्मक रूप से आहत हैं. ये तस्वीरें कभी प्यार और भरोसे की मिसाल थीं, जो अब एक भयावह साजिश की गवाही बन गई हैं.