Mandi News(नितेश सैनी): मंडी से भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर पलटवार करते हुए कहा है कि जो लोग हिमाचल प्रदेश में बिल्कुल फेल हो चुके हैं और जिनके कामों पर लोग गालियां दे रहे हैं वो मुझे ज्ञान न दें. उन्हें अपनी शर्मनाक स्थिति पर ध्यान देने की जरूरत है. कंगना ने यह बात आज नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले आपदा प्रभावित गांव स्यांज का दौरा करने के बाद कंगना ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही. कंगना ने कहा की सराज में उन्हें लोगों ने बताया कि सीएम हेलीकॉप्टर से आकर फोटो खिंचवाकर चले गए.
विक्रमादित्य सिंह कुछ लाख की राहत राशि देकर चले गए, जिसका भी अभी तक कोई पता नहीं है. यह सब क्रप्ट और ढोंगी लोग हैं। इनके चमचे मुझसे पूछते हैं कि आप हिमाचल का निर्माण कब करेंगी तो मैं कहती हूं कि इसमें सभी की जवाबदेही तय है. मेरे पास हिमाचल सरकार का कोई कैबिनेट रैंक नहीं, जिससे मैं हिमाचल का निर्माण कर सकूं. लेकिन एक लाइन को पकड़कर वह उसका मुद्दा बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यह छोटे-छोटे पैंतरे हैं और इससे कुछ होने वाला नहीं है. अब कंगना-कंगना का राग अलापने से कुछ नहीं होने वाला, जनता ने इनकी असली शक्लें देख ली हैं. आपदा की इस घड़ी में प्रदेश सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है. जो भी रेस्क्यू आपरेशन चल रहे हैं और जो भी राहत पहुंचाई जा रही है वह सिर्फ केंद्र सरकार और भाजपा की बदौलत ही है.
कंगना ने जयराम ठाकुर को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि जयराम ठाकुर की उनसे और उनकी जयराम ठाकुर से कोई नाराजगी नहीं है. हम दोनों एक ही पार्टी में हैं और मिलकर जनता की भलाई के लिए काम कर रहे हैं. हम पूरे प्रोफेशनल तरीके से काम कर रहे हैं.
नड्डा जी दिलाएंगे राहत, विपक्ष की किच किच होगी बंद :
कंगना ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि विपक्ष की किच किच चली रहेगी और वे इस तरह के आरोप लगाते रहेंगे कि कौन आया और कौन नहीं. लेकिन उन्हें यह नहीं पता कि केंद्र में रहते हुए जगत प्रकाश नड्डा प्रधानमंत्री के माध्यम से कितनी राहत प्रदेश को दिलाएंगे. उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए जो बड़े बड़े काम किए हैं उन्हें कभी कोई कर ही नहीं सकता था.
सांसद निधि से मदद पहुंचाने का कर रही हूं प्रयास :
कंगना ने कहा कि बतौर सांसद जो सांसद निधि उनके पास है वह उससे आपदा प्रभावित क्षेत्रों तक मदद पहुंचाने का प्रयास कर रही हैं. हालांकि नुकसान बहुत ज्यादा है. लोगों ने अपने घर और परिवारों को खो दिया है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकती. लेकिन केंद्र सरकार की जो योजनाएं हैं उनके लोगों को लाभ पहुंचाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.
इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष डा. राजीव बिंदल, नाचन के विधायक विनोद कुमार, सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और बिलासपुर के विधायक त्रिलोक जम्वाल सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.