Home >>Himachal Pradesh

सराज पहुंची कंगना, बोली- केंद्र से मांगूंगी स्पेशल रिलिफ पैकेज, प्रदेश सरकार को बताया भ्रष्टाचारी

Kangana Ranaut: भाजपा सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उनके साथ नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी मौजूद रहे.   

Advertisement
सराज पहुंची कंगना, बोली- केंद्र से मांगूंगी स्पेशल रिलिफ पैकेज, प्रदेश सरकार को बताया भ्रष्टाचारी
Raj Rani|Updated: Jul 06, 2025, 03:40 PM IST
Share

Mandi News(नितेश सैनी): मंडी से भाजपा सांसद एवं अभिनेत्री कंगना रनौत ने आज सराज विधानसभा क्षेत्रों के आपदा प्रभावित इलाकों का दौरा किया. इस दौरान पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर भी उनके साथ मौजूद रहे. कंगना ने थुनाग बाजार को हुए नुकसान का जायजा लिया और यहां प्रभावितों से मुलाकात करके उनका दुख दर्द साझा करने का प्रयास किया. 

मीडिया से बातचीत में कंगना ने कहा कि सराज क्षेत्र का आपदा के कारण भारी नुकसान हुआ है. यहां लोगों के पास कुछ भी शेष नहीं बचा है. अपने उजड़े हुए घरों को लोग बड़ी मायूसी से देख रहे हैं. यह ऐसा झकझोर कर रख देने वाला दृश्य है जो मन को विचलित कर रहा है. आज इन आपदा प्रभावितों को हम सभी की मदद की जरूरत है. कंगना ने कहा कि वह केंद्र सरकार से आपदा प्रभावितों के लिए स्पेशल रिलिफ पैकेज की मांग रखेंगी और प्रभावितों के पुर्नवास और पुर्नस्थापना की गुहार भी लगाएंगी. 

कंगना ने प्रदेश सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचारी सरकार काम कर रही है. पूर्व में भी केंद्र सरकार ने आपदा के समय जो हजारों करोड़ रूपए भेजे उसे प्रदेश सरकार ही डकार गई. अब भी केंद्र से जो रिलिफ आएगी वो भी प्रभावितों तक पहुंच नहीं पाएगी. कंगना ने कहा कि प्रभावितों तक हर मदद पहुंचे, इसके लिए कोई रास्ता निकालना होगा.

कंगना के दौरे को लेकर शुरू हो गई थी राजनीति
बता दें कि मंडी जिला में हुई इस भीषण त्रासदी के बाद लोग यही सवाल पूछ रहे थे कि मंडी की सांसद कहां पर है. वह अभी तक लोगों के बीच जाकर उनका दुख दर्द क्यों नहीं बांट रही है. ऐसे में कंगना की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सारा स्पष्टीकरण दिया जा रहा था. इन सब बातों को लेकर विवाद खड़ा होने लग गया था. लेकिन इसी बीच कंगना ने अब ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर प्रभावितों से मुलाकात करके उन्हें केंद्र सरकार की तरफ से हरंसभव मदद का भरोसा दिलाया है.

Read More
{}{}