Home >>Himachal Pradesh

Kangra News: सीएम सुक्खू ने पौंग डैम लेक वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के इंफर्मेशन सेंटर का किया उद्घाटन

Kangra News: जिला कांगड़ा में अब वर्ड वाचिंग और विदेशी परिंदों के बारे में रुचि रखने वाले पर्यटकों को एक जी छत के नीचे पूरी जानकारी मिल पाएगी.   

Advertisement
Kangra News: सीएम सुक्खू ने पौंग डैम लेक वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी के इंफर्मेशन सेंटर का किया उद्घाटन
Manpreet Singh|Updated: Jan 18, 2025, 06:46 PM IST
Share

Kangra News: सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को ज्वाली के बासा में पोंग डैम लेक वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी का इंफर्मेशन सेंटर का उद्घाटन किया,वही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह कहा कि ज्वाली के बासा में हिमाचल प्रदेश का पहला वाइल्डलाइफ का इंटरप्रिटेशन सेंटर खोला गया है, पोंग डैम में साइबेरिया और मंगोलिया से विदेशी परिंदे आते हैं इन पक्षियों की सुरक्षा और संरक्षण के लिए प्रदेश सरकार ने इंटरप्रिटेशन सेंटर खोला है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि पोंग डैम में जो भी विदेशी परिंदे आते हैं उनकी प्रजातियों की इस केंद्र के माध्यम से देखरेख की जाएगी. सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के भी जो लोग विदेशी परिंदों के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं वो इस केंद्र में आ सकते हैं और यहां रहने की सुविधा भी उपलब्ध है.

जिला कांगड़ा में अब वर्ड वाचिंग और विदेशी परिंदों के बारे में रुचि रखने वाले पर्यटकों को एक जी छत के नीचे पूरी जानकारी मिल पाएगी. सीएम सुखविन्द्र सिंह सुक्खू ने शनिवार को ज्वाली के बासा में पोंग डैम लेक वाइल्डलाइफ सेंक्चुरी का इंफर्मेशन सेंटर का उद्घाटन किया. इस सेंटर के खुलने से अब पोंग डैम में आने वाले सभी प्रजातियों के विदेशी परिंदों की।जानकारी पर्यटक हासिल कर सकेंगे.

प्रदेश के कृषि मंत्री प्रो चन्द्र कुमार ने कहा कि ज्वाली के समीप विदेशी परिंदे आते हैं, जिसे रामसर वेटलैंड कहा जाता है और इसको अंतराष्ट्रीय वेटलैंड भी कहते हैं. पोंग डैम में 3 तरह के पक्षी आते हैं, एक घास खाने वाले, दूसरे मास खाने वाले और तिसरे मास और घास दोनो खाने वाले. जब पर्यटक इंफॉर्मेशन सेंटर में आएंगे तो यहां पर पर्यटन में इजाफा होगा.

उन्होंने कहा कि सीएम सुक्खू जिला कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने को प्रयासरत हैं, उसी कड़ी में यह सेंटर बनाया गया है। उन्होंने बताया कि विभाग ने उन्हें बताया है कि अब तक करीब 90 हजार विदेशी परिंदे पोंग डैम में आ चुके हैं, यदि बारिश और होती है और सर्दी बढ़ती है तो पर्यटक मार्च तक विदेशी परिंदों को देखने आ सकते हैं.

Read More
{}{}